बिजुरी थाने में पदस्थ कुछ कर्मचारियों द्वारा की जा रही जमकर वसूली

0

shubham kori-7898119734
बिजुरी। जिले के बिजुरी थाने में पदस्थ कुछ कर्मचारियों द्वारा देश भक्ति जनसेवा के विपरीत कार्य कर पुलिस के छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जाता है कि वर्षो से पदस्थ इन पुलिस कर्मचारियों का मुख्य उद्देश्य नगर में चल रहे समस्त अवैध कार्यो को ब?ावा देकर वसूली करना है वहीं अगर थाने से कोई जांच मिल जाये तो जांच के दौरान जमकर वसूली कर चोर को ईमानदार व ईमानदार को चोर साबित करना इनका मुख्य कार्य है। बिजुरी नगर में हुये कई अपराधिक प्रकरणो में ये पुलिसकर्मियों द्वारा लाखो लाखों रूपये की वसूली की गई है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे पुलिस कर्मियों के कारण लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास खोता जा रहा है। बिजुरी क्षेत्र की जनता ने आईजी शहडोल व पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से मांग की है कि बिजुरी थाने में वर्षो से पदस्थ ऐसे भ्रष्ट पुलिस कर्मिर्यो को तत्काल हटाया जाये जिससे लोगो का पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास कायम रह सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *