शुभम तिवारी के यू-ट्यूब चैनल ने मचाई धूम @ MP में दर्ज कराई 5वीं रैंकिग

0

**मध्यप्रदेश का नंबर 5 एवं संभाग में नंबर 1 बना साईबाबा इंफोटेक यूट्यूब चैनल
***********************************
शहडोल संभाग के जमुना कॉलरी निवासी शुभम तिवारी का यूट्यूब चैंनल *साईंबाबा इंफोटेक* ने मध्यप्रदेश में एजुकेशन चैनलों में नंबर 5 में आ चुका है, अभी इस चैनल के 1 लाख 47 हजार से भी ज्यादा subscriber के साथ प्रदेश में पांचवे एवं संभाग में प्रथम स्थान पर अपनी बढ़त बनाये हुए है।
शुभम तिवारी भारत के सबसे बड़े शिक्षा जगत के राष्ट्रीय स्तर के learning application Unacademy में educator के रूप में भी अपनी सेवाएं ऑनलाइन लाइव क्लासेस के माध्यम से दे रहे है l
शुभम तिवारी शहडोल संभाग के इकलौते क्रिएटर है जिन्हें यूट्यूब चैनल के तरफ से सिल्वर प्ले बटन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इनके चैनल को USA से वेरिफिएड चैनल की कैटेगरी दी गयी है।
*Google द्वारा शुभम तिवारी को Digital Marketing Expert का सर्टिफिकेट मिला*।
Mojoversity से Startup के legal & compliance के लिए सर्टिफिकेट मिला।

*डेनमार्क country से ecommerce के लिए सर्टिफिकेट मिला।*

इसके साथ मे इनके 6 वेबसाइट है, जो शिक्षा, टेक्नोलॉजी, माइनिंग और व्यापार संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराते हैं और कैरियर कॉउंसलिंग से संबंधित जानकारी भी प्रदान करते हैं।
Sponsor’s- Unacademy (India’s No. 1 Learning App)
Pariksha (MP No.1 Test series app)
Yelo app(Instant loan app)
Agrawal examcart book publisher
L-Book Publisher
i-slide (PowerPoint presentation software company) china

इस उपलब्धि पर शहीद भगतसिंह यूथ फाउंडेशन, अभिषेक शर्मा, अभिषेक अब्राहम,कपिल शर्मा,आकाश सराफ, नरेंद्र चतुर्वेदी, शनी पनिका,शैलेन्द्र सराफ, राहुल शर्मा,अविनाश चक्रवर्ती, संजय शर्मा, संजू तिवारी,सुदीप द्विवेदी, हिमांशु शर्मा, काशी विश्वकर्मा,ने बधाई देकर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed