फरार आरोपी पर पुलिस अधीक्षक कटनी के द्वारा 5000 रुपए ईनाम की उदघोषणा , गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने निवास एवं मिलने के संभावित स्थानों से लगातार चल रहा फरार
फरार आरोपी पर पुलिस अधीक्षक कटनी के द्वारा 5000 रुपए ईनाम की उदघोषणा , गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने निवास एवं मिलने के संभावित स्थानों से लगातार चल रहा फरार
कटनी ! थाना कैमोर के अपराध क्रं. 69/21 धार 302.201,120 बी, 34 भा.द.वि. एवं 3 (2) (5) एस.सी.एस.टी. एक्ट में घटना दिनांक 12.02.2021 से मुख्य आरोपी अमित चक्रवर्ती पिता लक्ष्मण दास चक्रवर्ती उम्र करीब 38 साल निवासी तिलक चौक कैमोर जिला कटनी को गिरफ्तार किया जाना है जो गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने निवास एवं मिलने के संभावित स्थानों से लगातार फरार चल रहा है ।फरार आरोपी अमित चक्रवर्ती की तलाश पतासाजी करने एवं फरार आरोपी की जानकारी देने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक कटनी के द्वारा कार्यालयीन पत्र क्रं. / पु.अ. / कटनी /डी.एस.बी. / ईनाम उद/ 22/21 दिनांक 26.02.2021 के द्वारा 5000 रुपए का नगद ईनाम दिए जाने की उदघोषणा की गई है।उपरोक्त फरार आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस कंट्रोल रुम कटनी के टेलीफोन नं. 07622 – 220412 मोबाइल नं. 7587615946 , श्रीमान एस.डी.ओ.पी. विजयराघवगढ के मोबाइल नं. 7587615851, थाना प्रभारी कैमोर के मोबाइल नं. 7587615854 पर सूचित करने का कष्ट करें सूचना देने वाले को एस.पी. महोदय कटनी द्वारा 5000 रुपए का नगद ईनाम देने दिए जाने की उदघोषणा की गई है साथ ही सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा ।