बरही थाने में पदस्थ थाना प्रभारी संदीप अयाची लाईन हाजिर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को प्राथमिक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश, महिला आरक्षक के द्वारा लगाए संगीन आरोप के बाद विभाग ने की करवाई , जाँच जारी
बरही थाने में पदस्थ थाना प्रभारी संदीप अयाची लाईन हाजिर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को प्राथमिक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश, महिला आरक्षक के द्वारा लगाए संगीन आरोप के बाद विभाग ने की करवाई, जाँच जारी
कटनी ॥ जबलपुर एसपी ने कटनी एसपी को लिखा पत्र ,कटनी एसपी ने बरही थाने में पदस्थ टीआई संदीप अयाची को किया लाइन हाजिर ,महिला आरक्षक ने लगाए थे टीआई पर संगीन आरोप । जिसके बाद कटनी के बरही थाना प्रभारी संदीप अयाची पर लाईन हाजिर की गाज गिरी है ! पत्र प्राप्त के बाद कटनी एसपी ने बैठाई जांच, लाइन अटैच की हुई कार्रवाई
महिला आरक्षक द्वारा कटनी थाना प्रभारी संदीप अयाची पर लगाए आरोपों के बाद कटनी एसपी सुनील कुमार जैन ने थाना प्रभारी संदीप अयाची पर कार्रवाई करते हुए लाइन अटैच किया है। एसपी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को प्राथमिक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए हैं।