स्वास्थ्य सर्वेक्षण में अहम भूमिका निभा रही है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका
घर घर जाकर तो स्वास्थ सर्वेक्षण में जुटी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका
शहडोल ।प्रदेश सहित जिले भर में चल रही स्वास्थ्य सर्वेक्षण के कार्य को स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर घर जा कर बच्चो और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है। मिली अहम जिम्मेदारी में धात्री और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने का निर्देश दिया गया है जिसके चलते वार्ड क्रमांक 22 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सहित अन्य टीमों ने इस अहम जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है कार्यकर्ताओं ने वार्ड नंबर 22 नरसरहा के केंद्र क्रमांक 1,2,3 की कार्यकर्ता श्रीमती प्रमिला श्रीवास्तव, ममता द्विवेदी, मीरा यादव द्वारा बच्चों की स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए सर्दी खांसी अति कम वजन के बच्चों की निरंतर स्क्रीनिग कर जांच आदि का सर्वे किया वही रेडी टू ईट एवं टी एच आर का वितरण भी किया गया। गर्भवती एवं धात्री माताओं के घर जा जाकर ग्रह भेट की जा रही है।वही वार्ड की महिलाओं को कोरोना वायरस के सम्बंध में भी सोशल डिस्टेंस और जागरूकता को प्रथमिकता देने की बात कही।