गुस्साए काश्तकारों ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम : मामला धान खरीदी का
(सुनील यादव)
कटनी। जिले के केलवारा खरीदी केंद्र के किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया,जब उनके द्वारा लाई गई धान को सर्वे कंपनी द्वारा गुणवत्ता विहीन बता दिया,इसके बाद मौके पर पहुंची कोटला पुलिस ने तत्काल सड़क पर बैठे किसानों को समझाइश देकर सड़क से हटाया।
इस बीच नायब तहसीलदार सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर किसानों की समस्याओं समस्याओं के समाधान की बात कह रहे हैं परंतु देखा जा रहा है कि इस बार धान खरीदी में गुणवत्ता को आधार बनाकर साफ-सुथरी धान को भी अमानक बताकर उसे फेल किया जा रहा है।
नागरिक आपूर्ति निगम जो की नोडल एजेंसी बनाई गई है उसके जिला प्रबंध पीयूष माली को नायब तहसीलदार ने मौके पर बुलाया है और किसानों ने आरोप लगाया है कि साफ सुथरी अच्छी धान को नोडल एजेंसी के इशारे पर जानबूझकर फेल किया जा रहा है ताकि किसान की उपज खरीदी ना जाए सरकार की नीयत इस बार साफ नहीं दिखाई देती ऐसा लग रहा है कि सरकार ही नहीं चाहती कि किसान अपनी उपज सरकार को दें |