टीम भावना से करें आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश विजन का क्रियान्वयन – कलेक्टर

0

कटनी- कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि राज्य शासन द्वारा सभी विभागों की गतिविधियों को शामिल कर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश विजन डॉक्यूमेन्ट तैयार किया है। जिले के सभी विभागों के अधिकारी टीम भावना से इस विजन डॉक्यूमेन्ट का क्रियान्वयन करें। नवागत कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने शुक्रवार को सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, आयुक्त नगर निगम सतेन्द्र धाकरे, एसडीएम बलबीर रमन, प्रिया चन्द्रावत, डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी, संघमित्रा गौतम सहित विभाग प्रमुख अधिकारी, तहसीलदार एवं जनपद पंचायत के सीईओ उपस्थित थे।कलेक्टर श्री मिश्रा ने राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुये कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में सभी विभागों के लक्ष्य तय है। उसे अध्ययन कर गंभीरता पूर्वक क्रियान्वयन करें। मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना, रोजगार मेला, डिस्ट्रिक्ट स्किल प्रोग्राम, जिलास्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक के निर्णय और क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुये कलेक्टर ने समय-समय पर होने वाले वर्चुअल कार्यक्रमों की सुदृढ़ तैयारी करने के निर्देश भी दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed