धान खरीदी केन्द्रों से परिवहन की गति बढ़ायें ट्रान्सपोटर्स – कलेक्टर
कटनी – कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले के सभी 6 परिवहन सेक्टर में संबद्ध परिवहनकर्ता एजेन्सियों को धान खरीदी केन्द्रों से वेयरहाउस में धान के परिवहन की गति बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। शनिवार को जिले में धान खरीदी के परिवहन कार्य में संलग्न परिवहनकर्ता एजेन्सियों की बैठक लेकर कलेक्टर ने परिवहन कार्य की समीक्षा की। इस मौके पर एसडीएम बलबीर रमन, तहसीलदार मुनौव्वर खान, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम पीयूष माली, जिला प्रबंधक वेयर हाउसिंग श्री हवलदार, सहायक आपूर्ति अधिकारी के.एस. भदौरिया भी उपस्थित थे।कलेक्टर श्री मिश्रा ने परिवहनकर्ता एजेन्सियों द्वारा खरीदी केन्द्रों से परिवहन की गई धान की मात्रा, शेष स्टॉक एवं संबद्ध ट्रकों की संख्या की जानकारी ली।सहायक आपूर्ति अधिकारी के.एस. भदौरिया ने बताया कि धान खरीदी केन्द्रों में अब तक 59196 मेट्रिक टन धान का उपार्जन हुआ है। जिसमें से 44156 मेट्रिक टन अर्थात 75 प्रतिशत धान का परिवहन किया जा चुका है। शेष परिवहन 15 हजार 41 मेट्रिक टन खरीदी केन्द्रों में रखा है। तारा ट्रान्सपोर्ट, जीसी चांदवानी और जे.एस.आर. एजेन्सी का परिवहन प्रतिशत 71 से कम पाये जाने पर कलेक्टर ने पर्याप्त संख्या में वाहन संलग्न कर परिवहन की गति बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होने ट्रान्सपोर्टर्स की समस्याओं की जानकारी भी ली और नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों को परिवहनकर्ताओं की भुगतान राशि का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं।