बुरी खबर : ट्रैक्टर के नीचे NH43 पर आराम कर रहे तीन ग्रामीणों को ट्रक ने कुचला @ मौके पर मौत

0

शहडोल। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 शहडोल से अनूपपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर शहडोल जिले के ग्राम बटूरा के समीप बीती रात करीब 3:00 बजे के आसपास ग्राम खामहीदोल के तीन युवकों की दुर्घटना से मौत हो गई।

घटना के संदर्भ में बताया गया कि जीवनदास मेहरा पिता रोशन मेहरा उम्र 22 वर्ष, भरोसा पलीहा पिता मंगल दिन पलिहा उम्र 45 वर्ष तथा मुकेश पाव पिता नत्थू पाव उम्र 25 वर्ष यह तीनों गांव से ट्रैक्टर में यूकेलिप्टस लोड कर ला रहे थे, जो ओरियंट पेपर मिल ले जानी थी, इसी दौरान बीती रात ट्रैक्टर खराब हो गई, वाहन को राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 ग्राम बटुरा के समीप सड़क के किनारे लगाकर वे तीनों उसी ट्रैक्टर के नीचे सो गए, रात करीब 3:00 बजे के आसपास ट्राला क्रमांक एमपी 18 H 4718 कोतमा की ओर से आ रहा था, जिसने ट्रैक्टर के ऊपर जोरदार टक्कर मारी, जिससे तीनों युवक ट्रैक्टर के नीचे लकड़ी से दब गए और घटनास्थल पर ही खत्म हो गए।


घटना की सूचना 3:30 बजे के आसपास पुलिस को लगी, जिसके बाद एएसआई विकास सिंह, श्री पांडे आदि दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से वाहन के नीचे से निकाला गया और उन्हें बुढार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है,जहां थोड़ी ही देर बाद शव का विच्छेदन प्रक्रिया संपन्न होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed