महिला के फर्जी हस्ताक्षर कर 63 हजार रुपए निकलवाकर धोखाधड़ी करने के मामले में बहोरीबंद थाना पुलिस ने SBI ATM सिक्योरिटी गार्ड सहित दो अन्य को गिरफ्तार किया

0

महिला के फर्जी हस्ताक्षर कर 63 हजार रुपए निकलवाकर धोखाधड़ी करने के मामले में बहोरीबंद थाना पुलिस ने SBI ATM सिक्योरिटी गार्ड सहित दो अन्य को गिरफ्तार किया है।
कटनी।। जिले में शनिवार को बहोरीबंद पुलिस ने धोखाधड़ी कर फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से करीब 63 हजार 2 सौं रुपए निकालने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी प्रीतमलाल पिता धुन्नीलाल चक्रवर्ती उम्र 38 वर्ष निवासी सिमरापटी के द्वारा श्रीमति कुसुमबाई रैकवार ग्राम मोहतरा थाना बाकल के छल पूर्वक हस्ताक्षर कर सात बार पैसा निकालकर अपने भाई संतोष और पत्नी मंतीबाई को ट्रांसफर कर दिए आरोपी के द्वारा पैसा आहरण करने वाली पर्ची मे रकम भरकर और फर्जी हस्ताक्षर कर करीब 63 हजार रुपए निकाल लिए हैं. इस पर शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया है. मामले में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया ने बताया कि आरोपी कटनी जिले के बहोरीबंद के ग्राम सिमरापटी का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि इस दौरान
वर्ष 2017-18 मे SBI ATM बहोरीबंद में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करता था। उस दौरान कम पढे-लिखे हितग्राहियों के पैसे जमा,निकासी के फार्म भरता रहता था उसी दौरान शिकायतकर्ता कुसुमबाई रैकवार के एसबीआई खाता से कुसुमबाई के नाम की विड्रावल पर्ची भरकर कुसुमबाई के स्वंय हस्ताक्षर कर छलपूर्वक सात बार में कुल 63,200 रूपये निकाले और धोखाधड़ी करतें हुए अपने भाई संतोष चक्रवर्ती तथा पत्नी मंतीबाई के खाता में ट्रांसफर कर-मंतीबाई व संतोष को क्यूस बैंक ले जाकर पूरे पैसे निकाल कर खर्च कर दिए।
बहरहाल, संबंधित मामले में पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर आरोपियों  ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इस पर पुलिस ने आरोपियों के विभिन्न धाराओं जैसे 420, 34, 467, 468 ,471 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पीड़ित कुसुम बाई रैकवार ने बीते 1 मई 2024 को बाकल थाने में फर्जी हस्ताक्षर कर SBI खाते से 63200 निकाले जाने की एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इस पर पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये है पूरा मामला
दिनांक 01.05.2023 को श्रीमति कुसुमबाई रैकवार निवासी मोहतरा थाना बाकल ने रपोर्ट किया कि मंतीबाई चक्रवर्ती व संतोष चक्रवर्ती ने अपने सहयोगी के साथ
मिलकर एसबीआई खाता बहोरीबंद से निकासी पर्ची भरकर फर्जी हस्ताक्षर कर खाते से 63200 रूपये अपने खाता में ट्रांसफर कर लिया है। रिपोर्ट पर अपराध क्र0 133/23 धारा 420,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान कुसुमबाई रैकतार संदेही मंतीबाई व संदेही प्रीतमलाल चक्रवर्ती के नमूना हस्ताक्षर व स्वभाविक लिखावट परीक्षण हेतु राज्य परीक्षक विवादित दस्तावेज पुलिस मुख्यलाय भोपाल को भेजे गये थे जांच रिपोर्ट में प्रीतमलाल चक्रवर्ती के द्वारा कुसुमबाई रैकवार के नाम की एसबीआई बहोरीबंद की विड्रावल पर्ची भरकर कुसुमबाई की फर्जी हस्ताक्षर करना पाया गया है। प्रीतमलाल पिता धुन्नीलाल चक्रवर्ती उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम सिमरापटी थाना बहोरीबंद जिला कटनी वर्ष 2017-2018 में एसबीआई एटीएम बहोरीबंद में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करता था। उस दौरान कम पढे-लिखे हितग्राहियों के पैसे जमा/निकासी के फार्म भरता रहता था उसी दौरान फरियादिया कुसुमबाई रैकवार के एसबीआई खाता से कुसुमबाई के नाम की विड्रावल पर्ची भरकर कुसुमबाई के स्वंय हस्ताक्षर कर छलपूर्वक सात बार में कुल 63,200 रूपये अपने भाई संतोष चक्रवर्ती तथा पत्नी मंतीबाई के खाता में ट्रांसफर कर-मंतीबाई व संतोष को क्यूस बैंक ले जाकर पूरे पैसे निकाल कर खर्च कर देना विवेचना में प्रमाणित पाये जाने पर प्रकरण में धारा 467,468,471 भादवि बढायी जाकर दिनांक 28.09.24 को प्रकरण में आरोपी प्रीतमलाल चक्रवर्ती, संतोष चक्रवर्ती, मंतीबाई चक्रवर्ती को एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ दिनांक 28. 09.2024 ग्राम सिमरापटा निवासी प्रीतमलाल चक्रवर्ती,संतोष चक्रवर्ती तथा मंतीबाई चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed