बड़ी खबर : शहडोल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 24 घंटे में छत्तीसगढ़ से पकड़ाया हत्या का मुख्य आरोपी
बड़ी खबर : शहडोल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 24 घंटे में छत्तीसगढ़ से पकड़ाया हत्या का मुख्य आरोपी
शहडोल । जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है,मंगलवार को अमलाई थाना अंतर्गत कोई राकेश नामक यूवक की हत्या और बाद में मिली उसकी लाश के बाद यहां तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी, पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में कई टीमें गठित की गई थी, जिन्हे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर भेजा गया था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा और उनकी टीम ने राकेश के हत्याकांड के मुख्य संदेही संदीप पाल को छत्तीसगढ़ के जिला Gpm अंतर्गत चिलहारी नामक स्थान से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।
गौरतलब है कि बीते दिवस पर उक्त आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर काफी तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी, पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने मौजूद लोगों से इस बात का वादा किया था कि आरोपी जल्द ही पकड़े जाएंगे, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्या के प्रमुख संदेहियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है, बताया गया कि पूर्व में भी अन्य चार संधियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था सभी से पूछताछ शुरू कर दी गई है,वहीं पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, पुलिस ने इस बात का दावा किया है कि पूरे मामले का खुलासा जल्द ही किया जाएगा।