कोयलंचल के युवाओ को बर्बाद कर रहा बिलाल ठाकुर
भालूमाड़ा में जारी है जुआ का अवैध कारोबार
बिलाल, आशु, मुर्शीद की तिकड़ी दे रही अंजाम
अनूपपुर। जिले के कोयलांचल नगरी भालूमाडा थाना अंतर्गत इन दिनों जुआरियों की फौज ने डेरा डाल रखा है, बताया जा रहा है कि दिन रात मिलाकर के जुए का संचालन बिलाल, आशु और मुर्शीद के नेतृत्व में धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बिलाल, आशु और मुर्शीद के फड में में दिनभर जुआरी जमे रहते है, वही फड का संचालन भालूमाडा़ और पसान के आस-पास जंगलों में सुबह और शाम को संचालित हो रहा है। ऐसा नहीं है कि जिम्मेदारो को इस बात की जानकारी नहीं है, सबको बराबर खबर है, लेकिन राजनीतिक आकाओं और मोटी मासिक कमाई के चक्कर की वजह से कोई हाथ नहीं डाल रहा है, हां इतना जरूर है कि इस जुए के फड में विशेषकर कालरी कर्मचारी अपना सब कुछ हारकर भुखमरी के कगार पर आ गया है और कई घर तो अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर चुके है यह बात किसी से छिपा नहीं है। क्षेत्र की जनता ने पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि जुए के फड पर छापामार कार्यवाही कर इसे बंद कराया जाये, जिससे कि इस जुआ रूपी कोड से आम आदमी बच सके।