कमान संभालते ही चौराहो पर व्यवस्था दुरूस्त करते नजर आये प्रभारी
अनूपपुर। मुख्यालय के आंतरिक मार्गो में अव्यवस्थित टै्रफिक और बाजारो में अतिक्रमण के कारण संकुचित हुए मार्गो से हो रही दुर्घटनाओं को लेकर आज टै्रफिक पुलिस एक्शन मोड में नजर आई। नये यातायात प्रभारी अमित विश्वकर्मा के साथ अमले ने पुलिस अधीक्षक एम.एल. सोलंकी के निर्देशन में बाजार भ्रमण किया, इस दौरान व्यापारियों को हद में रहने की हिदायत दी गई। यातायात प्रभारी कहा कि बाजार क्षेत्र में व्यापारियों द्वारा किये गये अतिक्रमण से सडके संक्रीर्ण हो गई है, जिससे दिन में कई बार इन क्षेत्रों में जाम की स्थिति बन रही है, छुट-पुट दुर्घटनाएं भी हो रही है, इसके निदान के लिए व्यापारियों को सडक पर अतिक्रमण न करने, सामान बाजार न रखने की हिदायत दी गई है।
याताया प्रभारी ने कहा कि नो-इन्ट्री का पूरी तरह पालन किया जायेगा, पालन कराने के अमले को निर्देश दे दिये गये है, सब्जी मंडी में निर्धारित समय में ही वाहन प्रवेश करेंगे, जिससे आमजनों को परेशानी न हो, उन्होने कहा कि मुख्यालय सहित पूरे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात सुगम हो, दुर्घटनाएं न हो इसके अलावा उन्होने मातहत कर्मचारियों को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार वाहन चालकों के मास्क पहनने की अनिवार्ययता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।