भाजपा ने जीत पर मनाया जश्न, ढोल नगाड़ों के साथ जमकर हुई आतिशबाजी

भाजपा ने जीत पर मनाया जश्न, ढोल नगाड़ों के साथ जमकर हुई आतिशबाजी
कटनी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष तथा लोकप्रिय सांसद विष्णुदत्त शर्मा की बड़ी जीत पर जोरदार जश्न मनाया। काउंटिंग स्थल से कुछ दूरी पर स्थित शहनाई गार्डन में सुबह पहले राउंड से ही श्री शर्मा की बढ़त पर भाजपाजनों ने खुशियां मनाना शुरू कर दी थीं। दोपहर बाद परिणाम आते ही जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन की अगुवाई में सैकड़ों भाजपाजनों ने जोरदार खुशियां मनाई। आतिशबाजी के साथ ढोल नगाड़ों के बीच भाजपा नेताओं एक दूसरे का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि खजुराहो कटनी लोकसभा से दूसरी बार लोकप्रिय सांसद तथा ऊर्जावान प्रदेशाध्यक्ष की शानदार जीत ने साबित कर दिया कि जन जन को भाजपा की नीति रीति तथा सांसद जी के किये गए कार्यों पर विश्वास है निःसन्देह एकबार फिर संसद में श्री शर्मा कटनी जिले के साथ साथ पूरे लोकसभा के विकास के लिए संसद में अपने कुशल दायित्व निर्वहन से जनता की आशा औऱ अपेक्षा पर खरे उतरेंगे। श्री टण्डन ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया प्रदेश में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला जो विश्वास भाजपा ने जनता पर से किया जनता ने अपने आशीर्वाद से पूरे 29 कमल पुष्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का नेतृत्व सौंपा। मध्यप्रदेश में कटनी जिले के एक एक भाजपा कार्यकर्ताओं परिश्रम की पराकाष्ठा पार करते हुए गर्मी के इस क्षण में अपनी जिम्मेदारी को निभाया वास्तव में यह विजय भाजपा के एक एक कार्यकर्ताओं की जीत है जिसके लिए सभी भाजपा कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।
इसी तरह मतगणना स्थल पर मीडिया से बात करते हुए विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने वीडी शर्मा जी की जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत परिश्रम को श्रेय के साथ साथ विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हर क्षण संकल्पित रहने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व का परिणाम बताया श्री पाठक ने कहा कि एनडीए गठबंधन को जनता ने पूर्ण बहुमत देकर फिर से देश विकास के लिए अपना योगदान दिया। नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनकर देश मे इतिहास बनाएंगे देश का पुनः दुनिया मे डंका बजेगा।
आज मतगणना स्थल पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी, टण्डन, विधायक संजय सत्येंद्र पाठक, संदीप जायसवाल, प्रणय पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामरतन पायल, पीताम्बर टोपनानी, अलका जैन, शशांक श्रीवास्तव, महापौर प्रीति सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, महामंत्री सुनील उपाध्याय, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सोनी, जिला उपाध्यक्ष रवि खरे, मृदुल द्विवेदी, अंकिता तिवारी, वरिष्ठ नेता अश्वनी गौतम, जिला मंत्री आशीष गुप्ता बाबा, रामु साहू, विजय गुप्ता, अम्बरीष वर्मा, यज्ञदत्त मिश्रा, मंडल अध्यक्ष वागीश आनंद, संदीप दुबे, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मृदुल मिश्रा, शमीम बानो, नीरा सेठिया, सीमा श्रीवास्तव, रचना गुप्ता, रानी दुबे, आशीष कंदेले, सौरभ अग्रवाल, बालमुकुंद गुप्ता, स्वप्निल पुरवार, शैलेन्द्र चनपुरिया, नवीन मोटवानी, बंटी चौदहा, सुजीत द्विवेदी, रौनक खंडेलवाल, अक्षय श्रीवास्तव, आशु पटवा, कमलापति तिवारी आदि भाजपा नेता मौजूद थे।