कलेक्‍टर ने ढ़ीमरखेड़ा में आयोजित जनसुनवाई में दिव्‍यांगों से किया वादा निभाया, दीपक और दिलीप को मिली मोटराइज्‍ड ट्राईसाइकिल

0

कलेक्‍टर ने ढ़ीमरखेड़ा में आयोजित जनसुनवाई में दिव्‍यांगों से किया वादा निभाया, दीपक और दिलीप को मिली मोटराइज्‍ड ट्राईसाइकिल

कटनी। कलेक्‍टर दिलीप कुमार यादव ने गत मंगलवार को ढ़ीमरखेड़ा में आयोजित जनसुनवाई में ट्राईसाइकिल की मांग का आवेदन लेकर पहुँचे दो दिव्‍यांगों को आज बुधवार को मोटराइज्‍ड ट्राईसाईकिल प्रदान किया। इस प्रकार कलेक्‍टर ने दोनों दिव्‍यांगों को चलने-फिरने और आवागमन में सहूलियत के लिये ट्राईसाईकिल दिलाने का दिव्‍यांगों से किया अपना वादा पूरा कर दिया। दिलीप और दीपक को माला पहनाकर मोटराइज्‍ड ट्राईसाईकिल एवं हेलमेट दिया और नवरात्रि पर्व के उलक्ष्‍य में मिठाई का उपहार भी दिया। ग्राम सलैया फाटक निवासी दिव्‍यांग दिलीप बसोर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, आवेदन करने के ठीक 24 घंटे के भीतर दूसरे दिन बुधवार को ही मोटराइज्‍ड ट्राईसाईकिल मिल जायेगी भरोसा नहीं था। लेकिन भला हो कलेक्‍टर साहब का जिनके प्रयासों से मुझे मोटराइज्‍ड ट्राईसाइकिल मिली।
पिंडरई निवासी दिव्‍यांग दीपक ने कहा कि उसे भरोसा भी नहीं हुआ कि मंगलवार को ही आवेदन दिया और आज बुधवार को उसे मोटराइज्‍ड ट्राईसाइकिल मिल भी गई।
दिव्‍यांग दीपक पटेल मोटराइज्‍ड ट्राईसाइकिल पाकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे।

दिव्‍यांग से मिलने खुद पहुँचे थे कलेक्‍टर
ढ़ीमरखेड़ा जनसुनवाई में मोटराइज्‍ड ट्राईसाईकिल की मांग संबंधी आवेदन लेकन अपनी धर्मपत्‍नी के साथ पहुचे दिव्‍यांग सलैया फाटक निवासी दिलीप बसोर को जनसुनवाई कक्ष में देखकर कलेक्‍टर दिलीप कुमार यादव खुद अपनी कुर्सी से उठकर दिव्‍यांग से मिलने जा पहुचे थे और उन्‍होंने दिव्‍यांग की समस्‍याएं सुनी थी। दिव्‍यांग ने इस दौरान उनसे मोटराइज्‍ड ट्राईसाईकिल प्रदान करने का आग्रह किया था। दिव्‍यांग दिलीप बसोर के दोनों पैर खराब होने की वजह से उन्‍हें आवागमन में परेशानी होती है। उनकी इस दिव्‍यांगता को देखते हुये कलेक्‍टर श्री यादव ने दिव्‍यांग को यकीन दिलाया था कि उन्‍हें मोटराइज्‍ड ट्राई‍साईकिल अवश्‍य दिलाई जायेगी। इस प्रकार दोनों दिव्‍यांगों को मोटराइज्‍ड ट्राईसाईकिल प्रदान कर जिले के संवेदनशील कलेक्‍टर श्री यादव अपने किये वादे पर खरे उतरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *