कांग्रेस ने कहा हटाए गए… सिविल सर्जन और सीएमएचओ @ कलेक्टर ने कहा ऐसा कोई आदेश नहीं
(अजय जायसवाल)
शहडोल। आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी अपने शहडोल दौरे पर आए थे, सुबह ही उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, मृतक बच्चों के परिजनों से भी मिले और इस संदर्भ में प्रशासनिक अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पूर्व में हुई बच्चों की मौत के संदर्भ में चर्चा की और पूरे मामले की समीक्षा भी की जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि इस पूरे घटना में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों या चिकित्सकों का कोई भी दोष नहीं है, इतना कहकर उन्होंने उन्हें क्लीनचिट दे दी।
लेकिन अभी से कुछ देर पहले कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता हुसैन अली के द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश पांडे तथा सिविल सर्जन डॉ विक्रम बारिया को पद से हटाने की खबर वायरल की गई, इस संदर्भ में श्री हुसैन ने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन को कांग्रेस के दबाव के बाद स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं,इधर इस संदर्भ में जब हाल ए हलचल ने कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि इस तरह के कोई भी आदेश न तो मंत्री के द्वारा और नहीं मेरे द्वारा जारी किए गए हैं,यदि आने वाले समय में ऐसा कोई आदेश वरिष्ठ कार्यालय मंत्री जी से मिलते हैं तो उसका पालन किया जाएगा। फिलहाल इस तरह का कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है।
वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने भी कलेक्टर के बातों का समर्थन करते हुए कहा कि इस तरह की कोई जानकारी न तो मुझे है और ना ही मैंने कोई खबर नोट जारी किया है,यह जरूर है कि मंत्री को इस संदर्भ में जब ज्ञापन दिया गया था तो उन्होंने दोनों को हटाने की बात कही थी, वहीं खबर यह भी है कि भारतीय जनता पार्टी का एक बड़ा खेमा दोनों अधिकारियों को हटाने के लिए लगा हुआ है, सच क्या है यह तो आने वाले समय में खुद ब खुद सामने आ जाएगा।