अवैध हथियार के साथ अपराधियों पर नकेल:- दो अपराधियों को चाकू के साथ दबोचा
अवैध हथियार के साथ अपराधियों पर नकेल:- दो अपराधियों को चाकू के साथ दबोचा
कटनी।। रंगनाथनगर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के साथ दो अपराधियों पर बड़ी कार्यवाही की गई.एसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की साथ-साथ शांति व्यवस्था बनाने के लिए आदेशित किया गया था. थाना प्रभारी रंगनाथनगर नवीन नामदेव के कुशल नेतृत्व में लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते हुए संभावित ब्लैक स्पॉटों पर अपराधियों को खदेड़ने का अभियान जारी रखा। इसी दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर दो अलग-अलग स्थान पर दबिश देकर दो आरोपियों अर्जुन पूड़ी और काली कोल के कब्जे से धारदार चाकू जप्त कर विधि अनुसार कार्रवाई की गई. उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर नवीन नामदेव ,प्रधान आरक्षक रामपाल बागरी, अर्जुन तिवारी , सतीश तिवारी , शुभम , नवल किशोर सिंह एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।