मनचलों पर शिकंजा:-महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस का डंडा तैयार

मनचलों पर शिकंजा:-महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस का डंडा तैयार
कटनी।। मनचलों और छेड़छाड़ करने वालों को किस तरह काबू किया जाएगा इसके लिए खाका तैयार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने मनचलों पर शिकंजा कसने के लिए महिला थाना प्रभारी श्रीमति रशमी सोनकर कों जिम्मेदारी सौंपी है. उसी पर कार्रवाई करते हुए महिला थाने की प्रभारी श्रीमति रशमी सोनकर अपनी टीम के साथ पुलिस वर्दी मे मुडवारा ओवर ब्रिज, कटाए घाट सुरभ्य पार्क, जिला पंजीयक कार्यालय के पीछे इंडस्ट्रीयल एरिया सहित अन्य जगहों पर पहुंच गई। जहाँ पर कुछ आवारा रूप मे समूह के साथ कुछ लड़के घूम रहें थे. पुलिस ने जब घूमने का कारण पूछा तो वे जवाब ही नही दे पाए। जिस पर महिला थाना प्रभारी ने समझाइस देते हुए कहाँ कि आगे से ऐसा मिला तो कड़ी कार्रवाई होगी। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस अन्य क्षेत्रों में भी अनावश्यक रुप से खड़े युवकों समझाइस भी दी साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की चेतवानी भी दी। महिला थाना प्रभारी श्रीमति रशमी सोनकर ने कहा कि यह तो शुरूआत है। ऐसे अभियान प्रतिदिन चलेंगे। महिला व लड़कियों के साथ किसी प्रकार की छेड़खानी बर्दास्त नही होगी। इस दौरान उन्होंने वहां कई महिलाओं व युवतियों से उनकी सुरक्षा के लिए समझाइश भी दी । साथ ही कहा कि यदि कोई परेशानी हो तो वे तुरंत संबंधित थाने व कंट्रोल रूम को सूचना दे।