जिला कांग्रेस कमेटी जीपीएम द्वारा ईडी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन किया गया।

एजेंसियों का गलत उपयोग कर रही है केंद्र सरकार, भूपेश बघेल एक जननेता को फंसाने की कोशिश- उत्तम वासुदेव
जीपीएम: केंद्र सरकार में बैठी भाजपा सरकार अपने अड़ियल और बदले की भावना से जानी जाती है,उसी का यह परिणाम है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव भूपेश बघेल के घर एवं विभिन्न स्थानों पर दिनांक 10 मार्च को ईडी ने छापेमारी कार्यवाही की थी।
जबकि ईडी की छापेमारी में महज 30-32 लाख रुपए मिले जो कि उनके अपने पारिवारिक पैसे थे।ईडी द्वारा किए जा रहे इसी प्रकार की कार्यवाही से आक्रोशित कांग्रेस जनों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव के नेतृत्व में पेंड्रा नगर के मुख्य चौक दुर्गा चौक में नरेंद्र मोदी एवम् मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने कहा कि सत्ताधारी भाजपा आज संवैधानिक जांच एजेंसियों को अपने घर का तोता बनाकर रख ली है वे इसका उपयोग विपक्षी दलों को दबाने कुचलने के लिए कर रही है जिसका परिणाम यह है कि विगत दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के घर पर छापेमारी की गई जो कि एक षड्यंत्र कारी कार्य है, भूपेश बघेल जी ने एक पहले ही विधानसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना पर हुए करोड़ों रुपए के घोटाले को लेकर सत्ताधारी भाजपा को घेरा था और उसके दूसरे दिन भूपेश बघेल जी के यहां ईडी का छापा पड़ना यह दर्शाता है कि सत्ता धारी भाजपा केंद्र से लेकर राज्य तक मे कितनी घबराई हुई है, इनके घोटलों की जांच करने वालों को ही ईडी के माध्यम से दबाया जा रहा है।
राकेश जलान अध्यक्ष नगरपालिका परिषद पेंड्रा ने कहा कि भाजपा इतनी ही निष्पक्ष जांच करना चाहती है तो पहले छत्तीसगढ़ में पनामा पेपर मामला,नान घोटाला,झीरम कांड की जांच करें। भारत में जहां भी भाजपा की सरकार है वहां कांग्रेस से पलायन करके भाजपा में जाने वाले नेताओं पर यही भाजपा करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाती थी उनकी जांच क्यों नहीं करती है।
सादिक खान ने कहा हमारे नेता को बेवजह परेशान और उनकी छवि धूमिल करने के लिए केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ईडी के माध्यम से कर रही है।
समाचार के माध्यम से हम लोगों ने देखा कि उनके निवास पर नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई थी जबकि ईडी को घर में रखे मात्र 30-32 लाख रुपए मिले।ये सभी प्रोपोगंडा केवल कांग्रेस को बदनाम करने के लिए किया गया है।
इस अवसर पर उत्तम वासुदेव जिलाध्यक्ष, राकेश जलान अध्यक्ष नगरपालिका परिषद पेंड्रा, सादिक खान, प्रशांत श्रीवास, जयदत्त तिवारी, शारदा चरण पसारी, नारायण शर्मा, हरीश राय, राकेश मसीह, इदरीस अंसारी,अफसर खान, मनीष दुबे, श्रीकांत मिश्रा, निलेश साहू,अनुज ताम्रकार, कुक्कू साठे,आयुष सोनी, संतोष ठाकुर, श्रीमती जैलेश सिंह, श्रीमती विद्या राठौर, श्रीमती मंजू ठाकुर, विरेन्द्र मिश्रा, अनिल ठाकुर, सौभाग्य सिंह, प्रवेश शर्मा, रमेश कोल,पारस चौधरी,कलिराम मांझी,आकाश गुप्ता, मनोज साहू मौजूद थे।