नेत्र परीक्षण कर जरूरतंदों को बांटे चश्मे व गर्म कपड़े

(रोटरी क्लब ने आयोजित किये कार्यक्रम)
(सुधीर यादव)
शहडोल!रोटरी क्लब शहडोल द्वारा रविवार को ग्राम पंचायत मझगवां में नेत्र परीक्षण शिविर एवं गर्म कपड़ों के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. रमेश खत्री एवं उनके सहयोगियों द्वारा ग्रामीणों की आंखों का परीक्षण किया गया। आवश्यकता के अनुसार लोगों को चश्मा प्रदाय करने के साथ उपयोगी सलाह दी गई। जिसमें विशेषज्ञ ने बताया कि समय-समय पर आंखों की जांच कराते रहें। इसके उपरांत ठंड से बचने के लिए गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के रोटेरियन सदस्य सचिव अमित कुमार गुप्ता (बंटी), कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर राजेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष मनीष केजरीवाल, संजय शर्मा, अजय मौर्य, संदीप गौतम, वाजिद अली, विनोद प्रधान, अजय मंूदड़ा, गोपाल शर्मा, डॉ. अभिषेक गर्ग, ऋतुराज गुप्ता, अभय कस्तवार, शेर सिंह यादव, मझगांव एवं खमरिया कला के सरपंच, उप सरपंच और टेक्नीशियन रवि सिंह उपस्थित थे।