पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चाकू से जानलेवा हमला

पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चाकू से जानलेवा हमला
कटनी।। रंगनाथ थाना अंतर्गत झर्रा टिकुरिया एक युवक के ऊपर कुछ लोगों के द्वारा चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया. गंभीर रूप सें घायल युवक को इलाज के लिए शासकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहाँ पर उसका उपचार जारी है। युवक के कमर पैर और पंजे में हमला किया गया है। घायल युवक का नाम कुलदीप भारती है। प्राप्त जानकारी अनुसार पुरानी रंजिश के चलते इसी क्षेत्र में रहने वाले दो-तीन युवकों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस नें आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घायल कुलदीप का अस्पताल में इलाज जारी है तथा उसकी हालत स्थिर बताई गई है।