तीन मंजिला इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग, तीन फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर मौजूद, आग पर पाया काबू
तीन मंजिला इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग, तीन फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर मौजूद, आग पर पाया काबू
कटनी।। बरगवां में शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे के बीच आईसीआईसीआई बैंक के बाजू में स्थित तीन मंजिला इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान डिजिटल जोन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस आगजनी के कारण दुकान की ऊपरी मंजिल में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान में आग पकड़ ली, जिसके कारण आग कुछ ऐसी फैली की यहां खड़े लोग सहम गए। आग बनें गोदाम मे लगी थी। आगजनी की जानकारी लगते ही तुरंत दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची जहाँ पर तीन दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आगजनी की जानकारी देते हुए दुकान संचालक ने बताया कि बरगवां स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की तीन मंजिला दुकान की ऊपरी मंजिलों में आगजनी की घटना घटित हुई है। इलेक्ट्रॉनिक की दुकान की ऊपरी मंजिलों में दुकान से संबंधित सामान भरा हुआ था। आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड को बुलाया गया। जिसमे तीन गाड़िया घटनास्थल पर पहुंचे थे, जिन्होंने भी यहां लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया।