ग्राम में चाय नास्ते की दुकान में फटा गैस सिलेंडर लगी भीषण आग , 3 गम्भीर

ग्राम में चाय नास्ते की दुकान में फटा गैस सिलेंडर लगी भीषण आग , 3 गम्भीर
कटनी!! कटनी जिले का बड़वारा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम विलायत कला में स्थित एक चाय नाश्ते के टपरे में अचानक आग भड़क गई, बताया जा रहा है कि टपरे के अंदर रखे दो गैस सिलेंडर एक के बाद फटने से आग ने विकराल रूप धारण करलिया. घटना मे दो सें तीन लोगों के घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है! खबर मिलते ही पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया। प्राप्त जानकारी अनुसार इस घटना में करीब 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए शासकीय जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया. हादसा इतना भीषण था कि दूर-दूर तक आग की लपटें नजर आ रही थी. आगजनी की घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है. बड़वारा थाना प्रभारी अनिल यादव ने जानकारी में बताया कि विलायतकला गांव में एक चाय नाश्ता की दुकान में गैस सिलेंडर का रिसाव होने से आग लग गई जिससे 3 लोग घायल हो गए है, आग की सूचना पर मौके पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता सें आग पर काबू पाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. आगजनी से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. सिलेंडर फटने से लगी आग एक दुकान शुरू हुई. देखते देखते आग ने दूसरी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया.!