मैं गुण्डा….तुम भाजी-मूली….पुलिस के सामने बोला दबंग,कार्यवाही किए बिना ही लौटे वर्दीधारी

0

अनूपपुर। जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के फुनगा पुलिस चौकी अंतर्गत का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, इस वीडियो में ग्राम पाली पोस्ट फूनगा में रहने वाले दबंग पुलिस के सामने शिकायतकर्ता को खुलेआम गाली गलौज कर रहे हैं ,वायरल वीडियो में गोल करण एवं ओमप्रकाश यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मैं यहां का गुंडा हूं और तुम्हें भाजी मूली जैसे मरोड़ के फेंक दूंगा…. अचरज तो इस बात की शिकायत और वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर रही है और दोनों पक्षों को समझाइए देकर वहां से लौट जाती है।

क्या है पूरा मामला और इस मामले में ग्राम पाली फुनगा में रहने वाले सुनील द्विवेदी ने पुलिस चौकी में क्या शिकायत की है इस पर डालते हैं एक नजर

दरअसल अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत चौकी फुनगा के ग्राम पाली पोस्ट फुनगा में रहने वाले सुनील द्विवेदी और उसके पड़ोस में रहने वाले गोलकरन एवं ओमप्रकाश दुबे के परिवार के बीच जमीनी विवाद बीते लंबे अरसे से चल रहा है, यह मामला यहां से होता हुआ माननीय उच्च न्यायालय तक भी पहुंचा वहां से निर्माण कार्य पर स्टे दिया गया है, 18 मई को सुनील द्विवेदी ने इस मामले में भालूमाड़ा थाना प्रभारी को जो शिकायत दी है उसमें उल्लेख किया है कि वह ग्राम पाली पोस्ट फुनगा का स्थाई निवासी है उसकी जमीन के बगल में स्थित आरजी खसरा नंबर 193/27 में ललिता दुबे की विवादित भूमि है, यह मामला माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, ललिता दुबे द्वारा बाउंड्री कराई जाने पर सुनील द्विवेदी के द्वारा स्टे लगवा दिया गया था, इसके बाद भी यहां निर्माण कार्य जब जारी रहा, तो स्टे की जानकारी थाने में दी गई और मुंशी सूर्यभान सिंह 16 मई को स्टे आर्डर की copy मौके पर देने एवं हो रहे निर्माण कार्य को रोक लगाने के लिए वहां पहुंचे, मुंशी के सामने ही गोलकरण तिवारी और ओमप्रकाश दुबे द्वारा सुनील द्विवेदी और उसके बड़े भाई के साथ गाली गलौज की गई धमकी दी गई, खुद को गुंडा बताया गया, इस पूरे वाक्ये का वीडियो सुनील द्विवेदी और अन्य ग्रामीणों के द्वारा बनाया गया जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, राजस्व के मामले में पुलिस सीधे तौर पर कोई कार्यवाही तो नहीं करती लेकिन जब मामला आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत आता है तो पुलिस उसमें वश्यक कार्यवाही करती है,पर यहां तो मुंशी सूर्यभान सिंह के सामने ही खुलेआम गाली गलौज की गई और शिकायत में बताया गया की चौकी प्रभारी के जाने के बाद कैलाश तिवारी एवं उसका छोटा बहनोई दोबारा लड़ाई करने लगे यदि पीड़ित मौके से नहीं हटते तो कोई बड़ी वारदात हो सकती थी इस मामले में फुनगा चौकी प्रभारी और भालूमाड़ा थाने की पुलिस ने अभी तक कोई माकूल कार्यवाही जमीन तौर पर नहीं की है, जिससे दबंग का हौसला बढ़ा हुआ है और जमीनी विवाद किसी बड़ी वारदात या घटना को का कारक बन सकता है …

 

देखिए वायरल वीडियो……

 

आज शनिवार को हो रहे

निर्माण का video

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *