नियत स्थान पर दिन में हो विसर्जन, दुर्गोत्सव को दृष्टिगत थाना कुठला में शांति समिति की बैठक
नियत स्थान पर दिन में हो विसर्जन, दुर्गोत्सव को दृष्टिगत थाना कुठला में शांति समिति की बैठक
कटनी।। दुर्गा उत्सव के संबंध में थाना कुठला में मीटिंग का आयोजन किया गया एवं समितियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए । जिसमें प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे ने बताया कि कोई भी नये स्थान पर प्रतिमा की स्थापना न करें और ना ही पंडाल का आकर इस तरह से हो कि यातायात में अव्यवस्था हो। दुर्गा पंडालो में रात्रि में अनिवार्य रूप से समिति के लोग पंडाल के अंदर सोवे। साथ ही अस्थायी बिजली के कनेक्शन लिए जाएं, विसर्जन के दौरान बच्चों को घाटों पर ना ले जाएं और नियत स्थान पर ही विसर्जन करें यथासंभव दिन में ही विसर्जन करें और शासन द्वारा नियत दिनांक पर ही विसर्जन करना सुनिश्चित करें। थाना प्रभारी कुठला ने डीजे संचालकों से अपील की है कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अधीन साउंड सिस्टम का उपयोग करें इसके अलावा पुलिस प्रशासन ने सभी लोगों से शांति और सद्भाव के साथ आगामी त्यौहार को मनाने की अपील की है। बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधिगण सरपंच, पार्षद, दुर्गा समितियों के सदस्य, डीजे संचालक एवं मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।