काम्बिंग गश्त:- पूरी रात चलाया सर्चिंग अभियान. फरार चल रहे 15 गुण्डा बदमाशों कों किया गिरफ्तार
काम्बिंग गश्त:- पूरी रात चलाया सर्चिंग अभियान. फरार चल रहे 15 गुण्डा बदमाशों कों किया गिरफ्तार
कटनी।। नवरात्रि, दशहरा में अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति कोई व्यवधान उत्पन्न न कर सके इसके लिए संपूर्ण जिले में 28-29.09.24 की रात्रि में काम्बिंग गश्त अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के गुण्डा बदमाशों को चैक करने, फरार वारंटीयों की पतासाजी कर उन्हें गिरफ्तार करने एवं संदिग्धों को चैक करते हुए अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गईं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी खिरहनी कुलदीप सिंह एवं चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड अंकित मिश्रा के द्वारा अपने दल-बल के साथ पूरे क्षेत्र में रात भर सर्चिंग अभियान चलाकर निगरानी, गुण्डा बदमाशों की चैकिंग करते हुए उन्हें त्यौहारों के दौरान किसी प्रकार का विवाद न की समझाईश दी गई। साथ ही लंबे समय से फरार चल रहे कुल 15 स्थाई,गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय पेश किया गया है। काम्बिग गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान संदेही अमर उर्फ अमन पिता राजकुमार निषाद एवं नितिन निषाद पिता कन्हैया लाल निषाद की तलाशी के दौरान उसके पास एक-एक बटनदार चाकू रखे पाए जाने पर 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। साथ ही अवैध शराब बेचते हुए पाए जाने पर आरोपी साहिल पिता संतोष निषाद के कब्जे से 16 पाव देशी मदिरा, आरोपी राजा ठाकुर पिता पप्पू ठाकुर के कब्जे से 22 पाव देशी मदिरा जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।