नगर निगम ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर महापौर ने श्रीफल शाल देकर वृद्धजनों को किया सम्मानित
नगर निगम ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर महापौर ने श्रीफल शाल देकर वृद्धजनों को किया सम्मानित
कटनी।। 1 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा वृद्धजनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस दौरान महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं एमआईसी सदस्यों द्वारा सभी वृध्दों को पुष्प गुच्छ, श्रीफल शाल देकर सम्मानित किया। महापौर सूरी ने इस अवसर पर सभी वृध्दों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वृद्धजन दिवस मनाने का उद्देश्य बड़ों को सम्मानित करना एवं समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करना है। इस अवसर पर महापौर ने सभी उपस्थित वृद्धजनों के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया।