तस्करों से प्लास्टिक की बोरी 65.640 किलोग्राम गांजा बरामद, तीन महिलाए गिरफ्तार बड़वारा पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
तस्करों से प्लास्टिक की बोरी 65.640 किलोग्राम गांजा बरामद, तीन महिलाए गिरफ्तार बड़वारा पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
कटनी।। दिनांक 29.09.24 को पुलिस स्टाफ के द्वारा काम्बिंग गश्त के दौरान बडवार टोला स्टेशन रोड मोड़ के पास तीन महिलायें अपने अपने हाथ में प्लास्टिक की बोरी लिये हुए रोड किनारे खड़ी हुई मिली। जो सामने से पुलिस को आता देखकर घबरा गई। जो उक्त तीनो महिलाओं का आचरण संदिग्ध प्रतीत होने पर तीनो महिलाओं से नाम पता पूछा गया जिन्होने अपना नाम जगराही पारधी पति स्व. मुन्ना पारधी उम्र 25 वर्ष निवासी महुआ खेड़ा , बिन्नी पारधी पति सिंह साहब पारधी उम्र 28 साल निवासी महुआ खेड़ा दोनों थाना शाहनगर जिला पन्ना और खड्डी पारधी पति आखी पारधी उम्र 24 वर्ष निवासी हरदुआ थाना रीठी जिला कटनी का होना बताई।
महिला आर पूजा त्यागी के व्दारा तलाशी लेने पर तीनो महिलाओं के कब्जे से मिली चार प्लास्टिक की बोरियो से कुल 65.640 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। जिसकी कुल कीमत 9 लाख 84 हजार रूपये बताई जा रही है। महिलाओं के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
अभी तक जिले में अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक एवं डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में इस वर्ष अभी तक 46 प्रकरणों में 280 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।