स्वच्छता संवाद कार्यक्रम में,कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान

0

नौरोजाबाद/उमरिया – नगरपरिषद प्रांगण में मुख्यमंन्त्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन एल ई डी स्क्रीनिंग के माध्यम दिखाया गया । जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक शिवनारायन सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी रीना राठौर, तहसीलदार एम.पी.विराट,अशोक तिवारी, बाबूलाल काका, झाला नरेश पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश द्विवेदी एवं नगर परिषद के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

मिंटो हाल भोपाल से हुआ लाइव प्रसारण
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में मिंटो हाल भोपाल में आयोजित स्वच्छता सेवा सम्मान 2020 एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के संकल्प कार्यक्रम का जिले के सभी नगरीय निकायों में लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया।इसी क्रम में नगरपरिषद अध्यक्ष रीना राठौर के द्वारा माननीय विधायक जी को सॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही पूर्व वेल्डर आदरणीय काका जी का भी अध्यक्ष महोदया द्वारा शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया।इसी क्रम में अध्यक्ष महोदया का भी शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया।विधायक शिवनारायण सिंह ने सफाई कर्मियो के कार्यों की प्रशंसा, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के कई शहर स्वच्छता सम्मान प्राप्त कर रहे है, इसी तरह हमारे नगर के सफाई कर्मियो की लगन और दिन-रात की मेहनत निश्चित ही आने वाले समय मे नगर का नाम रोशन करेंगी।

छात्राओं को बांटे प्रशस्ति पत्र

साथ ही पेंटिंग में सर्वश्रेष्ठ कलाकृति उकेरने वाली 3 छात्राओं को नगर परिषद नौरोजाबाद की ओर से विधायक जी के द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एवं अन्य सभी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।नौरोजाबाद में भी सभी सफाई कर्मचारियो का सम्मान किया गया एवं नगरपरिषद अध्यक्ष रीना राठौर ने अपने हाथों से कर्मचारियो को सुरक्षा किट (डस्ट मास्क,हैंड ग्लोब्स,हेलमेट,जैकेट,गॉगल्स) प्रदान किया।

कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान
नियमित सफाई कर्मचारी में श्रीमती शोभाबाई, श्रीमती मानाबाई, दीपक हरिजन, राहुल कुमार स्थाईकर्मी – राजेन्द्र, सुरेश, कुलदीप, सतीष, विजय, संजू, सोहन, शरद वही दैनिककर्मी सुनील हरिजन, अनुज, प्रकाश, ज्ञानू चौहथा, राजकुमार, सोमकुमार, राजन, सोनू कुमार, नीलेश, करेश बाई, अनीता बाई, सुनीता बाई, रानू बाई, ऊषा हरिजन, अविनाश,जमुना, सोनू बाई, विनोद, प्रीतम कोल, संतोष कुमार, रमेश बैगा, कौशल कोल, सुशील कुमार, मनीष डोमार, अनीश हरिजन, आनंद हरिजन, सुभाष कुमार, सानू, शनि हरिजन, वाशू हारिजन, सुमित, अविनाश आदिसभी को सम्मानित किया गया।मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने आए हुए सभी मेहमानों एवं सफाईकर्मियों का आभार व्यक्त किया साथ ही अपना बहुमूल्य समय देने के लिए मीडिया का भी धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed