एक्शन मोड़ में कोतवाली पुलिस:-आवारा घूमने वाले संदिग्ध एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध की जा रही कठोर वैधानिक कार्यवाही त्यौहारों को लेकर एक्शन मोड़ में कोतवाली पुलिस, शहर के मुख्य मार्गों के साथ सुनसान ईलाकों में पैदल मार्च

0

एक्शन मोड़ में कोतवाली पुलिस:-आवारा घूमने वाले संदिग्ध एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध की जा रही कठोर वैधानिक कार्यवाही
त्यौहारों को लेकर एक्शन मोड़ में कोतवाली पुलिस, शहर के मुख्य मार्गों के साथ सुनसान ईलाकों में पैदल मार्च
कटनी।। आगामी आने वाले त्यौहारों नवरात्रि, दशहरा को लेकर थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर एवं रेल्वे ट्रेक के आसपास ट्रेनों में हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु आवारा घूमने वाले संदिग्ध एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर नजर रखते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा द्वारा थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर अपने दल-बल के साथ पैदल भ्रमण करते हुए संदिग्धों को चैक किया गया एवं पुलिस थाना जी.आर.पी के बल के साथ रेल्वे स्टेशन कटनी, सर्कुलेटिंग एरिया में सर्चिंग की गई। साथ ही रेल्वे आउटर में घटित हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कटनी रेल्वे स्टेशन के सतना एवं जबलपुर एण्ड के आउटर पर सर्चिंग अभियान चलाकर संदिग्धों को चैक किया गया। ईलाका भ्रमण के दौरान शांति भंग करते हुए पाए जाने पर आरोपी सुमित निषाद पिता बदलू निषाद, सत्यम निषाद उर्फ दीपू पिता भैयालाल निषाद, जय उर्फ जग्गा निषाद पिता रमेश निषाद, रूपेश विश्वकर्मा पिता कमल विश्वकर्मा, अर्जुन उर्फ अज्जू यादव पिता दुर्गा प्रसाद यादव एवं अमरजीत तिवारी पिता राजकुमार तिवारी के विरूद्ध धारा 170 बी.एन.एस.एस. के अंतर्गत कार्यवाही की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *