महापौर ने गुरुनानक जयंती पर नगर कीर्तन यात्रा का किया भव्य स्वागत,चरणों में किया नमन
महापौर ने गुरुनानक जयंती पर नगर कीर्तन यात्रा का किया भव्य स्वागत,चरणों में किया नमन
कटनी। गुरुनानक देव जी की जयंती के पावन अवसर पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने निगम के पार्षद साथियों के साथ नगर में निकाली गई नगर कीर्तन यात्रा का नगर निगम कार्यालय के समक्ष आत्मीय स्वागत किया। महापौर ने पुष्प वर्षा व प्रसाद वितरण कर जुलूस का आत्मीय स्वागत कर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया और गुरु नानक देव जी के चरणों में नमन करते हुए सभी सिख भाई बहनों को गुरुनानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर नगर में धार्मिक वातावरण बना रहा और श्रद्धा से ओतप्रोत भक्तजन नगर कीर्तन में शामिल होकर गुरु परंपरा का संदेश जन-जन तक पहुंचाते रहे।