निगमायुक्त नें कटाये घाट मेला आयोजन स्थल की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा
निगमायुक्त नें कटाये घाट मेला आयोजन स्थल की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कटनी।। 5 से 9 नवंबर तक आयोजित होने वाले श्री बजरंग कटाये घाट मेला 2025 के आयोजन की पूर्व तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार नें निगम अधिकारियों कर्मचारियों के साथ मेला आयोजन स्थल कटाये घाट पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने भव्य मेला आयोजन की समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, असित खरे, सहायक यंत्री आदेश जैन, उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव, मोना करेरा, शैलेन्द्र प्यासी, कार्यालय अधीक्षक नागेन्द्र पटेल, राजस्व उपनिरीक्षक विनोद सिंह चैहान, राकेश तिवारी, देवी प्रसाद मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। निगमायुक्त नें मेला स्थल पर निर्धारित ले-आउट अनुसार स्टेज, पंडाल स्थल, डेकोरेशन, विज्ञान प्रदर्शनी हेतु आवंटित 16 स्टाॅल स्थल, शासकीय योजनाओं की प्रदर्शनी के स्थल, खेलकूद गतिविधियों खो-खो वॉलीबॉल एवं दंगल के आयोजन स्थल के साथ पार्किंग व्यवस्था हेतु चिन्हित स्थल का पैदल निरीक्षण कर पार्किंग की समुचित व्यवस्था करानें के निर्देश अधिकारियों को दिए।