छठ महापर्व की व्यवस्थाओं हेतु महापौर ने किया घाटों का निरीक्षण

0

छठ महापर्व की व्यवस्थाओं हेतु महापौर ने किया घाटों का निरीक्षण
कटनी। आस्था का महापर्व छठ को लेकर महापौर प्रीति संजीव सूरी ने छठ घाटों का निरीक्षण किया, अधिकारी कर्मचारियों के साथ बाबा घाट,छपरवाह घाट एवं बजरंग कालोनी घाट का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी घाटों में साफ- सफ़ाई , पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं छठ व्रतियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी छठ घाट के जलस्तर एवं प्रवाह को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर बैरिकेडिंग कराने के साथ साथ पहुंच पथ एवं सुचारू आवागमन कराने के निर्देश दिये।इस दौरान एमआईसी सदस्य सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *