नेता से पंगा लेना पड़ा भारी,कटनी स्वास्थ्य विभाग में, लगातार शिकायतों के कारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) का स्थानांतरण

0

नेता से पंगा लेना पड़ा भारी,कटनी स्वास्थ्य विभाग में, लगातार शिकायतों के कारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) का स्थानांतरण
कटनी।.मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में, लगातार शिकायतों के कारण कुछ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHO) का स्थानांतरण हुआ है।स्थानांतरण आदेश संबंधित अधिकारियों को जारी कर दिए गए हैं। कटनी जिले में स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे कुछ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. राजेश कुमार अठ्या के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के आधार पर, विभाग ने डॉ. राजेश कुमार अठ्या का स्थानांतरण करने का फैसला लिया है। स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए गए हैं, और संबंधित अधिकारी अपने नए पद पर कार्यभार संभालेंगे। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार यह कदम “केवल स्थानांतरण की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि जिले भर में सेवा की गुणवत्ता में सुधार की उपलब्धता को संतुलित करने की रणनीतिक पहल है।” कटनी जिला चिकित्सालय मे पदस्थ सीएमएचओ को भाजपा युवा मोर्चा कार्यसमिती सदस्य दिलराज अमर सिंह की शिकायतों के आधार पर हटाया गया है। युवा नेता दिलराज अमर सिंह ने बताया था कि उन्होंने भोपाल में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल से मिलकर कटनी जिला चिकित्सालय मे पदस्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश अठ्या की शिकायत की थी.सरकार का मानना है कि नए अधिकारियों की नियुक्ति से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार आएगा और जनता को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. संचालनालय, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, जय प्रकाश चिकित्सालय परिसर भोपाल, मध्यप्रदेश क्र./01 जी/विज्ञप्त/सेल- 5/ 2025/ 546, भोपाल, दिनांक 07/06/2025 को जारी आदेश मे सामान्य प्रशासन विभाग म.प्र. शासन द्वारा जारी स्थानांतरण नीति वर्ष 2025 के परिपालन में प्रशासकीय अनुमोदन उपरान्त प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से चिकित्सकों / विशेषज्ञों / प्रशासनिक अधिकारियों को एतद् द्वारा, तत्काल प्रभाव से, आगामी आदेश तक, अस्थाई रूप से संस्था से स्थानांतरित कर नई संस्था में पदस्थ किया जाता है: जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-कटनी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दमोह किया गया जिनके स्थान पर डॉ. राज सिंह ठाकुर जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी जिला-कटनी को प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-कटनी बनाया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed