महापौर की अध्यक्षता में MIC की बैठक संपन्न नगर विकास के विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा उपरांत लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

0

महापौर की अध्यक्षता में MIC की बैठक संपन्न
नगर विकास के विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा उपरांत लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
कटनी। नगर विकास एवं नागरिकों की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रस्तुत महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर विचार विमर्श कर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में मेयर- इन- काउंसिल की बैठक आयोजित की गईं। बैठक में अमृत 2.0 अन्तर्गत वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट कार्य हेतु प्राप्त न्यूनतम दरों की स्वीकृति के प्रस्तुत प्रस्ताव के संबंध में विभागीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त कार्य हेतु जारी निविदा में 7 निविदाकारों ने भाग लिया है। फाइनेंशियल बिड खोले जाने के उपरांत प्राप्त न्यूनतम दर के संबध में निविदा समिति की अनुशंसा एवं संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास की राज्य तकनीकी समिति की बैठक के अनुमोदन अनुसार अमृत 2.0 सीवरेज प्रोजेक्ट कार्य करने हेतु नवविद्या कंस्ट्रक्शन निविदाकार की न्यूनतम दर राशि की स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय लिये जानें की जानकारी दी गई। जिस पर उपस्थित सदस्यों द्वारा प्रस्ताव पर विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त बैठक में नगर के झिंझरी में नवीन निर्माणाधीन बस स्टैंड का नामकरण पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री बच्चन नायक के नाम पर किए जाने के प्रस्ताव की अनुशंसा कर स्वीकृति हेतु निगम परिषद में रखे जाने का निर्णय लिया गया। नामकरण के क्रम में बैठक के अगले प्रस्ताव में बाबा नारायण शाह वार्ड क्रमांक 39 में खैबर माधवनगर कटनी में निर्मित श्री गौरीशंकर मंदिर के समीप के चौक का नाम गौरी शंकर मंदिर चौक किए जाने के प्रस्ताव को भी अनुशंसा कर दोनों प्रकरणों को स्वीकृति हेतु निगम परिषद में रखे जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान वनमंडल कार्यालय अन्तर्गत शासकीय आवासीय परिसर एवं कार्यालय में नल कनेक्शन लगाये जाने और जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक सड़क चौड़ीकरण कार्य में आ रहे पूर्व से स्थापित विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर को निर्धारित स्थल से अन्यत्र शिफ्ट कराये जाने हेतु विद्युतीकरण कार्य की मेयर-इन-काउंसिल की स्वीकृति की प्रत्याशा में जारी अल्पकालीन निविदा की पुष्टि की गई। इसके साथ ही बैठक के दौरान अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे, मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू शिब्बू, डॉ रमेश सोनी,एडवोकेट सुरेन्द्र गुप्ता, गोविंद चावला, श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, सुमन राजू माखीजा, तुलसा गुलाब बेन सहित इस दौरान कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, सहायक यंत्री सुनील सिंह, उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव, मोना करेरा, विधि अधिकारी वरूणेश मिश्रा, कार्यालय अधीक्षक नागेन्द्र पटेल, पी.डी.एम.सी के आर ई विशाल सैनी, सचिव पारसनाथ प्रजापति सहित नगर निगम के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed