विधायक मानपुर सैकड़ों समर्थको के साथ बैठी बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के टिकट काउंटर पर,रुका पर्यटन
उमरिया।सैकड़ो समर्थकों के साथ मानपुर क्षेत्र की विधायक एवं पूर्व जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह बांधवगढ़ के टिकिट काउंटर के गेट पर धरने पर बैठ गईं हैं।विधायक मीना सिंह का कहना है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के आसपास के प्रभावित ग्रामीणों की जिप्सी को पार्क प्रबंधन के द्वारा नहीं लगाया जा रहा है।लगभग 50 नई जिप्सियों को पयर्टकों के परिवहन में लगाए जाने की मांग पर अड़ी हुई है जिसका मामला माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है जिसका याचिका क्रमांक wp 23335/2024 जिस पर सरकार को नोटिस भी न्यायालय की तरफ से प्राप्त हो चुकी है जिसकी सुनवाई 14 अक्टूबर को होना है जिसके बावजूद भी विधायक मीना सिंह का कहना है कि जब तक मांग पूरी नही होगी तब तक पर्यटन नही चलने दिया जाएगा। विधायक मीना सिंह और उनके सैकड़ों समर्थक मुख्य गेट पर धरने पर बैठे हुए है।
वही इस मामले में डिप्टी डायरेक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पी के वर्मा का कहना है कि मध्य प्रदेश शासन के द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने के बाद में स्थानीय सलाहकार समिति का गठन कमिश्नर शहडोल की अध्यक्षता में किया जाता है। समिति के द्वारा ही नई जिप्सी को लगाए जाने का प्रस्ताव बैठक के दौरान किया जाता है। स्थाई समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था यदि कोई नया पयर्टन क्षेत्र बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में प्रारंभ किया जाता है तब नई जिप्सियां लगाई जाएगी। नई जिप्सी को पार्क में लगाई जाने के पहले विज्ञप्ति जारी की जाती है। इस वर्ष का पर्यटन सत्र प्रारंभ हो चुका है और जिप्सी को लगाए जाने की पूरी प्रक्रिया 21 सितंबर तक पूरी की जा चुकी है। वर्तमान में नई जिप्सी को लगाया जाना संभव नहीं है।