नगरपालिका कंप्यूटर ऑपरेटर ने शेयर मार्केट धोखाधड़ी के बाद की आत्महत्या

सूरज श्रीवास्तव
8450054400
शहडोल।
शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी का एक गंभीर मामला शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां नगरपालिका के कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक सिंह ने धोखाधड़ी और कर्ज के बोझ से आहत होकर आत्महत्या कर ली।
पूरा मामलाः
ब्यौहारी के वार्ड नं. 1, मुदारिया टोला निवासी अभिषेक सिंह नगर परिषद में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। वर्ष 2024 में उनकी मुलाकात शहडोल जिले के अमलाई निवासी एक युवक से हुई, जिसने उन्हें शेयर मार्केट में निवेश कर लाखों कमाने का सपना दिखाया।
धीरे-धीरे अभिषेक ने अपनी बचत और उधारी से करीब 18 लाख रुपये युवक को सौंप दिए। युवक ने पहले 10 लाख रुपये वापस लौटा दिए, लेकिन शेष 8 लाख रुपये देने में टालमटोल करने लगा। मामला थाने तक पहुंचा, जिसके बाद आपसी सहमति से युवक ने अभिषेक को 7 लाख रुपये का चेक दिया।
धोखाधड़ी और कर्ज का दंशः
जब अभिषेक ने चेक बैंक में जमा कराया, तो वह बाउंस हो गया। इस घटना ने अभिषेक को मानसिक रूप से तोड़ दिया। कर्ज और धोखाधड़ी से परेशान होकर उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिवार का आरोप और हंगामाः
घटना के बाद अभिषेक के परिजनों ने ठगी करने वाले युवक पर गंभीर आरोप लगाए और हंगामा किया। हालांकि, पुलिस ने परिजनों को समझाइश देकर मामला शांत कराया।
शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने कहा, “मामले की जांच की जा रही है। परिजनों का आरोप है कि शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर दो लोगों ने अभिषेक से ठगी की। इसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या की। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।”
पुलिस कार्रवाई और चेतावनीः
इस घटना ने साइबर ठगी और निवेश धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर ध्यान केंद्रित किया है। पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की वित्तीय लेन-देन सावधानी से करने की सलाह दी है।
“यह खबर पोर्टल पर प्रकाशित करते समय घटना की संवेदनशीलता को ध्यान में रखा गया है। यदि आप या आपका कोई जानने वाला ऐसी परिस्थिति से गुजर रहा है, तो तुरंत सहायता लें।”