पिता-पुत्री की मौत, मां गंभीर घायल – खरपा चौराहे पर बस ने कुचला

0

सूरज श्रीवास्तव
8450054400
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खरपा चौराहे पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और दो वर्षीय पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा इतना भीषण था कि स्थानीय लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आए और जाम लगा दिया।

घटना का विवरण

जानकारी के अनुसार, गोदावल मेले से लौट रहा दंपति अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। खरपा चौराहे पर पीछे से आ रही गहरवार कंपनी की तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता शेषमणि वैश्य और उनकी दो वर्षीय पुत्री आरती की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन

घटना के बाद ग्रामीणों ने भारी संख्या में मौके पर जुटकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने ब्यौहारी-सीधी मार्ग को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों का कहना है कि बस चालक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, तभी जाम हटाया जाएगा।

बस चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और जांच शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों का बयान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक अपने साइड में चल रही थी, जबकि गहरवार कंपनी की बस तेज और लापरवाही से चलते हुए बाइक को पीछे से टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई।

यह हादसा स्थानीय प्रशासन और परिवहन विभाग के प्रति कई सवाल खड़े कर रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed