कोविड-19 के टीकाकरण कार्य की सुचारू रूप से संचालन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

0

शहडोल । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने 60 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीकाकरण किए जाने हेतु टीकाकरण का कार्य मतदान केंद्रों के इकाई मानकर किया जाना है। प्रथम चरण में सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को टीकाकरण केंद्र मानते हुए उनके कार्य क्षेत्र में आने वाले मतदान केंद्रों के लक्षित व्यक्तियों के टीकाकरण का कार्य किया जाना है। कोविड-19 के टीकाकरण के सुचारू रूप से संचालन हेतु टीकाकरण सेक्टर में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिसमें शासकीय मेडिकल कॉलेज शहडोल सेंटर में सीडीपीओ श्री आनंद अग्रवाल नोडल अधिकारी होंगे जिनका मोबाइल नंबर 9425809597 है तथा ए एम ओ डॉक्टर किशोर शर्मा सहायक नोडल अधिकारी होंगे जिनका मोबाइल नंबर 7748843882 है। इसी प्रकार शासकीय जिला चिकित्सालय शहडोल में टीकाकरण सेंटर में नोडल अधिकारी डीपीओ श्री डी०के० अहिरवार जिनका मोबाइल नंबर 80 85029 333 है इसी प्रकार सहायक नोडल अधिकारी एम०ओ० डॉ० पुनीत श्रीवास्तव जिनका मोबाइल नंबर 9755082344 है।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर के शासकीय जिला चिकित्सालय शहडोल में टीकाकरण हेतु हितग्राहियों को मोबालाइजर करने हेतु अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं जो इस प्रकार हैं। जिसमें 6 मार्च 2021 को मतदान क्रमांक-141, सोहागपुर में अनुमानित हितग्राहियों की संख्या 97 को बी०एल०ओ० गुलाब प्रसाद गुप्ता जिनका मोबाइल नंबर 9926749413 है तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका परवीन बानो जिनका मोबाइल नंबर 6266778905 एवं आशा सहयोगी श्रीमती मीनू वर्मा जिनका मोबाइल नंबर 94 8936 1860 है को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 6 मार्च 2003 को मतदान केंद्र क्रमांक 14216 पुर में अनुमानित हितग्राहियों की संख्या 127 जिसमें बीएलओ कृष्ण कुमार सोनी जिनका मोबाइल नंबर 9407012364 है,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका प्रेमलता मिश्रा जिनका मोबाइल नंबर 88 7838 4298 है तथा आशा सहयोगी का नाम रजनीश शर्मा जिनका मोबाइल नंबर 9489768221 है को नियुक्त किया गया है तथा 6 मार्च 2021 को मतदान क्रमांक 143 मतदान केंद्र सोहागपुर अनुमानित हितग्राहियों की संख्या 107 में बीएलओ श्री अशोक सोनी जिनका मोबाइल नंबर 940 73 55 15 है तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका शकुन गुप्ता जिन का मोबाइल नंबर 9009256478 तथा आशा सहयोगी एवं आशा सुशीला वर्मा जिनका मोबाइल नंबर 9425654962 है को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 6 मार्च 2021 को मतदान क्रमांक 144 सुहागपुर में अनुमानित हितग्राहियों की संख्या 155 जिसके बीएलओ रोहणी प्रसाद मौर्य होंगे जिनका मोबाइल नंबर 7389 15040 एक है तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका स्मृति द्विवेदी जिनका मोबाइल नंबर 7987378123 है तथा आशा सहयोगी कुसुम वर्मा जिनका मोबाइल नंबर 9425682360 है को नियुक्त किया गया है। इन सभी के सुपरवाइजर श्रीमती सुधा निगम आईसीडी एवं सुपरवाइजर जिनका मोबाइल नंबर 8223910929 है।

इसी प्रकार 8 मार्च 2021 को मतदान क्रमांक 145 सुहागपुर अनुमानित हितग्राहियों की संख्या 51 के बीएलओ मुनेंद्र प्रसाद शुक्ला जिनका मोबाइल नंबर 88 2798 9906 है तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका किरण तिवारी जिनका मोबाइल नंबर 6264249351 है तथा आशा सहयोगी कृष्णा सिंह जिनका मोबाइल नंबर 9470161046 है को नियुक्त किया गया है। 8 मार्च 2021मतदान क्रमांक 146 सोहागपुर अनुमानित हितग्राहियों की संख्या 66 जिसके बीएलओ मो० एहसान खान जिनका मोबाइल नंबर 9425901068 है तथा साल का का नाम शुभा द्विवेदी जिनका मोबाइल नंबर 9713402419 है तथा आशा सहयोगी आरती जिनका मोबाइल नंबर 9425682532 है को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 8 मार्च 2021 को मतदान क्रमांक 147 सोहागपुर हितग्राहियों की संख्या 66 के बीएलओ श्री सफीउल्लाह जिनका मोबाइल नंबर 9425183424 है तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका गीता मिश्रा जिनका मोबाइल नंबर 7967304159 है तथा आशा सहयोगी सुभद्रा बर्मन जिनका मोबाइल नंबर 9407161176 है को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 8 मार्च से 2021 मतदान क्रमांक 148 सुहागपुर जिसमें अनुमानित गायों की संख्या 106 है के बीएलओ प्रदीप कुमार दुबे जिनका मोबाइल नंबर 9755578391 है तथा नंबर 9407261176 है को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 8 मार्च 2021 को मतदान क्रमांक 149 सोहागपुर अनुमानित हितग्राहियों की संख्या 65 जिसके बीएलओ‌ रामनाथ बैगा जिनका मोबाइल नंबर 8050885064 है तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वी वरलक्ष्मी जिनका मोबाइल नंबर 9575088682 है तथा सहायिका रेखा वर्मा जिनका मोबाइल नंबर 9516716514 को नियुक्त किया गया है तथा इनकी सुपरवाइजर आईसीडीएस श्रीमती वर्षा पांडेय जिनका मोबाइल नंबर 78 8931 9938 है को नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार 10 मार्च 2021 मतदान क्रमांक 150 सोहागपुर अनुमानित हितग्राहियों की संख्या 104 जिसके बीएलओ युसूफ खान जिनका मोबाइल नंबर 9926325189 है तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी विश्वकर्मा जिनका मोबाइल नंबर 7869 035 699 है तथा सहायिका ज्योत्सना सोनी जिनका मोबाइल नंबर 9407161130 को नियुक्त किया गया है। 10 मार्च 2021 को मतदान क्रमांक 151 शहडोल में अनुमानित हितग्राही 65 जिसके बीएलओ हरीश चतुर्वेदी जिनका मोबाइल नंबर 8465997451 है तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललित वर्मा जिनका मोबाइल नंबर 8827536313 है तथा आंगनवाड़ी सहायिका रिंकी सिंह जिसका मोबाइल नंबर 9407161130 है को नियुक्त किया गया है।‌ 10 मार्च 2021 को मतदान क्रमांक 152 शहडोल में अनुमानित हितग्राहियों का संख्या 173 जिसके बीएलओ विवेक सिंह जिनका मोबाइल नंबर 7697078149 है तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजू श्रीवास्तव जिनका मोबाइल नंबर 6263131044 से तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बंदना कनौजिया जिनका मोबाइल नंबर 9407161120 है को नियुक्त किया गया है।10 मार्च 2021 को मतदान क्रमांक 153 शहडोल में अनुमानित हितग्राहियों की संख्या 95 के बीएलओ महेंद्र कुमार मिश्रा है तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता गुप्ता जिन का मोबाइल नंबर 7067520242 है तथा सहायिका ममता गोले जिनका मोबाइल नंबर 6268557764 को नियुक्त किया गया है।‌ इसी प्रकार 10 मार्च 2021 को मतदान क्रमांक 154 शहडोल में अनुमानित हितग्राहियों की संख्या 81 तथा इसके बीएलओ श्रीमती चंपा यादव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विजयलक्ष्मी मिश्रा जिनका मोबाइल नंबर 90 39 10 10 46 है तथा सहायिका दुर्गा द्विवेदी जिनका मोबाइल नंबर 8964585706 है को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 10 मार्च 2021 को मतदान क्रमांक 155 शहडोल में अनुमानित हितग्राहियों की संख्या 65 के बीएलओ कपूर दास जिनका मोबाइल नंबर 94 2542 8978 है तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शारदा सिंह जिनका मोबाइल नंबर 7974 67 9046 है तथा सहायिका राजलक्ष्मी सिंह जिनका मोबाइल नंबर 94 8936 18 66 है को नियुक्त किया गया है तथा इनके सुपरवाइजर श्रीमती निर्मला सिंह जिनका मोबाइल नंबर 9755329489 है।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने जिले में टीकाकरण कार्य के लिए जिला स्तर पर अपर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है एवं अन्य विभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट नोडल अधिकारी होंगे।

उन्होंने जिले के नोडल अधिकारी जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ संवाद एवं समन्वय स्थापित करते हुए टीकाकरण कार्य का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं तथा अनुविभाग स्तर पर अनुविभाग के नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ संवाद संपर्क एवं समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु उत्तरदायी होंगे।उन्होंने कोविड-19 की लक्ष्य पूर्ति की समीक्षा प्रत्येक टीएल बैठक में करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने कहा है कि लक्षित हितग्राहियों के अनुरूप समय रहते आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें ताकि आगामी दिनों में उपरोक्त केंद्रों पर भी टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके। संबंधित क्षेत्र के बीएलओ टीकाकरण केंद्रों पर मतदाता सूची के साथ उपस्थित होकर समुचित कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे तथा जनपद पंचायत के सचिव समग्र पोर्टल की जानकारी सहित टीकाकरण केंद्रों पर निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed