OMG….तो दबंग बन संजय जायसवाल ने की लूट, वनकर्मियों पर वाहन चढ़ने का किया प्रयास

फारेस्ट लैंड में कब्जा कर खेती कर रहे दबंग ने वन विभाग के अधिकरियों को ट्रेक्टर से कुचलने का किया प्रयास, अधिकारियों ने कूद कर खुद की बचाई जान,
दबंग संजय जैसवाल वन कर्मियों पर हमला कर छीना मोबाइल,
मामले की सीधी थाने में हुई शिकायत, शिकायत के बाद भी सीधी पुलिस नही कर रही कार्यवाही का लगा आरोप, मोबाइल छीनने व हाथापाई कर गाली गलौच का विडियो सोसल मीडिया में तेजी से हो रहा वायरल, अब दबंग विधायक व जिला अध्यक्ष कर शिफारिश
शहडोल । शड़होल में जिले में शासकीय कर्मचारि अधिकरियों के ऊपर गाड़ी चढ़ाना, मारपीट कर छीना छपटी अब आम बात हो गई, इस तरह की घटनाए अक्सर होती रहती है , ताजा मामला शहड़ोल जिले के अमझोर वन परिक्षेत्र से सामने आया है। जंहा वन विभाग की जमीन पर जबरन कब्जा कर ट्रेक्टर से खेती कर रहे गांव के एक दबंग को रोकने गए वन अधिकरियों के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास किया, वन कर्मियों से गाली गलौच करते हुए हाथापाई कर मोबाइल छीन कर भाग गया, घटना के बाद से दबंग विधायक व भाजपा पदाधिकारी से सिफारिश करा रहा है। इस घटना की वन अधिकरी कर्मचारियो ने सीधी पुलिस से लिखित शिकायत की है। मोबाइल छीनने व हाथापाई कर गाली गलौच का विडियो सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
जिले के अमझोर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम महुआ टोला (PF) कक्ष क्रमांक 450 के फारेस्ट लैंड में क्षेत्र के दबंग संजय जैसवाल नामक व्यक्ति अपने भाई के साथ मिलकर कब्जा कर उस फारेस्ट लैंड में ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे, तभी मामले की जानकारी लगने पर अमझोर वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर रमजान मोहम्मद ,वन परिक्षेत्र बनसुकली परिक्षेत्र सहायक दिलीप पयासी , फारेस्ट गार्ड नारायण यादव, पोंडी चौकी बीट गार्ड असीम मिश्रा सहित अन्य वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुचकर फारेस्ट लैंड में ट्रैक्टर से जोताई कर रहे संजय जैसवाल को मना किया ,जिससे वह आग बबूला हो गया , और उत्तेजित होकर डिप्टी रेंजर रमजान मोहम्मद , परिक्षेत्र सहायक दिलीप पयासी के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास किया, इस दौरान दोनों ने कूद कर खुद की जान बचाई , इस दौरान वह मौके से ट्रेक्टर लेकर भाग कर अपने घर आ गया, तभी कार्यवाही करने गए वनकर्मी भी वहां पहुचे जहां संजय व वन कर्मी के बीच बातचीत हो रही थी ,तभी मौके पर पहुचा संजय का भाई वनकर्मियों को धमकाने लगा, इस घटना की वनकर्मी बीट गार्ड असीम मिश्रा वीडियो बना रहे ,जिसे देखकर संजय जैसवाल गाली गलौच करते हुए वनकर्मी असीम के साथ हाथापाई कर उसका मोबाइल छीन कर भाग गया, इस पूरे घटना की वन विभाग के अधिकारियों ने सीधी थाने में तीन शिकायते की है। 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उनकी इस गंभीर मामले की शिकायत पर आज तक कोई कार्यवाही नही की ,जिससे वनकर्मी अधिकरी आहत, उनका आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नही कर रही है, इतना ही नही दबंग संजय जैसवाल जिले के भाजपा के बड़े पदाधिकरी व विधायक से फोन लगावाकर दबाब बनवा रहे है।
आपको बता दे की शहड़ोल जिले के अंतिम छोर देवलोंद व ब्यौहारी थाना क्षेत्रान्तर्गत रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए एक पटवाई व पुलिस के एक ASI की रेत माफियाओ के इशारे में ट्रेक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गई थी, इसके बाद भी जिले में हौसले बुलंद दंबग कार्यवाही करने गए शासकीय कर्मचारी अधिकारियों पर हमला करते नही चूकते , अक्सर इस तरह की जिले में घटनाए होती रहती है। उस पर इस बड़ी घटना के बाद सीधी पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करना ये कुछ और ही दर्शाती है।
वही इस पूरे सीधी थाना प्रभारी राज कुमार मिश्रा का कहना ही कि इस तरह की एक शिकायत हुई है ,जिसकी जांच की जा रही है।