बेटी के घर समझौता करने पहुंचे समधी की हत्या : बेटी गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

0

शहडोल। जिले के पपोंध थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की दोपहर करीब 3:00 बजे हुए विवाद के बाद एक की हत्या कर दी गई और एक को गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जिसकी हालत गंभीर बताई गई है,घटना के संदर्भ में बताया गया कि उमरिया जिले के ताला मझौली में रहने वाले रामाश्रय गुप्ता की बेटी की शादी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिखवा में हुई थी आज दोपहर करीब 12:00 बजे रामाश्रय अपने 22 साल के बेटे विवेक के साथ ग्राम तिखवा पहुंचा था, यहां दोनों ही परिवारों के बीच में बैठकर बात हुई है और थोड़ी ही देर बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा, रामेश्वर गुप्ता के समधि राजेंद्र प्रसाद गुप्ता और नितेश आदि ने विवाद के दौरान इतनी गंभीर मारपीट की, कि रामाश्रय की मौके पर ही मौत हो गई, रामाश्रय के पुत्र विवेक ने बताया कि उसके तथा उसकी बहन प्रभा गुप्ता और पिता रामेश्वर गुप्ता पर राजेंद्र गुप्ता और नितेश आदि ने तलवार और डंडों से गंभीर हमला किया, जिससे उसके पिता की मौत हो गई है और उसकी बहन काफी गंभीर है, विवेक किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा, इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed