कप्तान के निर्देश पर प्रभारी ने पीडि़तों को दिलाया न्याय,अंसारी परिवार की लौटी खुशियां 

0
शहडोल। पीडि़त मानवता की सेवा और देशभक्ति जन सेवा के नारे को चरितार्थ करते हुए शहडोल पुलिस ने एक बार फिर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाया है और उनकी खुशियां वापस उनकी झोली में डाल दी है गौरतलब है कि बुढार के वार्ड नंबर 11 में कुछ दबंगों के द्वारा शहर के प्रतिष्ठित परिवार के पुराने गोदाम के दरवाजे तोड़ दिए गए थे और सामान उठाकर बाहर फेंक दिया गया था, इस मामले में बीते दिवस मोहम्मद इलियास के परिवार ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर उनसे न्याय की गुहार लगाई थी और पूरे मामले से उन्हें अवगत कराया था, शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल को निर्देश दिए और इस संदर्भ में जांच और पीडि़त को न्याय दिलाने की पहल शुरू हुई।
घटना के अगले दिन ही पुलिस ने लंबे अरसे से हृदय घात की बीमारी से पीडि़त मोहम्मद इलियास उसके बच्चों और उसकी पत्नी के चेहरे पर छाई मायूसी को दूर कर दिया बताया गया कि पुलिस ने तथाकथित बदमाशों के खिलाफ न सिर्फ आपराधिक मामला कायम किया है, बल्कि अन्य बदमाश जो प्राथमिकी के दौरान बाहर रह गए थे, सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान कर उनके खिलाफ भी मामला कायम करने की तैयारी पुलिस के द्वारा की जा रही है। यह भी बताया गया कि पीड़ित परिवार ने पूरा सामान जो बदमाशों के द्वारा बाहर फेंक दिया गया था, उसे उठाकर अपने वर्षों पुराने गोदाम में रख दिया है और उनके चेहरे से गई मायूसी खुशियों के साथ लौटकर आ गई है, वार्ड नंबर 11 में 2 दिन पहले बदमाशों ने दिनदहाड़े लाखों का सामान उठाकर सडक़ पर फेंक दिया था, दरवाजे तोडक़र अपने साथ ले गए थे, अब वापस उनका सामान खुले आसमान से हटकर उनके गोदाम में पहुंच गया है। इधर यह भी बताया गया कि जो दरवाजे आदि उनके द्वारा तोड़ कर ले जाया गए थे, इस संदर्भ में भी पुलिस पड़ताल कर रही है और अन्य आरोपियों को भी कार्यवाही के रडार में लाया जाएगा, पीडि़त परिवार ने पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक और बुढार थाना प्रभारी संजय जयसवाल का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें साधुवाद दिया है, एक बार फिर शहडोल पुलिस ने देशभक्ति और जन सेवा के नारे को चरितार्थ करते हुए पीडि़त परिवार की खुशियां लौट आई है जिसकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *