गुरजस करेंगे शतरंज में एमपी का प्रतिनिधित्व,कल जिला आगमन पर होगा स्वागत
शहडोल। नर्मदापुरम में चल रही राज्य स्तरीय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में 17 वर्ष वर्ग में सेवन ओसियन स्कूल अमलाई के छात्र गुरज़स र्सिंह बग्गा अमलाई का चयन नेशनल प्रतियोगिता हेतु किया गया है, इन्होंने 6 राउंड में 5 में विजय श्री प्राप्त कर जिसमें दो अंतरराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों के ऊपर विजय भी शामिल है गुरजस के मध्य प्रदेश की टीम में चयनित होने का गौरव प्राप्त कर न सिर्फ शहडोल जिला अपितु पुरे शहडोल संभाग का नाम रोशन किया है उनके इस प्रदर्शन में जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष राम सरोज मिश्रा, सचिव त्रयंबक विट्ठल, मनीष सोनी, नमन श्रीवास्तव, रहीम खान एवं जिले के सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों का बढ़ चढ़कर योगदान शामिल है जिला शतरंज संघ शहडोल गुरजस सिंह बग्गा को मध्य प्रदेश टीम में चुने जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं देती है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।
गुरजस की सफलता पर बुढार,अमलाई के प्रबुद्ध जनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है, गुरजस सरदार अमरजीत बग्गा के पौत्र और रिशु बग्गा के पुत्र हैं, कल शनिवार को गुरजस के शहडोल आगमन पर जिला शतरंज संघ ने स्वागत की तैयारियां की है साथ ही अपील की है कि स्वागत में सभी समय पर पहुंचे,शहडोल के साथ अमलाई बापू चौक में भी गुरजस के स्वागत की स्थानीय व्यापारी संघ,सिंधी समाज और युवा जागृति मंच के द्वारा स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया है,जिसमें कल शनिवार को सुबह 10.30 बजे सभी प्रबुद्ध जनों के पहुंचने की अपील भी की गई है