दीपक को श्री अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान का संरक्षक नियुक्त करने पर पवन चीनी मित्र मंडली ने दी बधाई

0

अमलाई।शहडोल तथा अनूपपुर जिले में गौ रक्षा के लिए लोग अपने-अपने हाथ आगे कर रहे हैं इसी क्रम में श्री अटल कामधेनु गौ सेवा संस्थान व गौ सेवा संगठन क्षेत्रीय कार्यालय धनपुरी के गौ सेवा प्रमुख राम दुबे एवं गौ सेवा प्रमुख गौरव  मिश्रा शहडोल के द्वारा दीपक माझी उर्फ लालू धनपुरी एक नंबर को गौ सेवा संगठन का गौ सेवा संरक्षक नियुक्त करते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी है जिसमें उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल में पूरे समर्पण भाव गायों के संवर्धन का कार्य करते हुए अटल गौ सेवा संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे तथा गौ सेवा परिवार में हम सदस्य आपको  अभिनंदन करते रहेंगे l दीपक माझी उर्फ लालू के द्वारा नवरात्रि के समय धनपुरी नंबर 1 में  अद्भुत झांकी के साथ माता रानी के विशाल मूर्ति की स्थापना कराई गई थी, साथ ही विशाल देवी जागरण का आयोजन भी कराया गया था जिसकी प्रशंसा आसपास क्षेत्र में लगातार की जा रही है वैसे भी दीपक उर्फ लालू पहले से ही समाजसेवी के रूप में जाने और पहचाने जाते हैं,उनकी इस उपलब्धि पर पवन चीनी मित्र मंडली के मुख्य सदस्य पवन चीनी ने बधाई दी है पवन चीनी पहले से ही समाज के प्रति निष्ठा भाव से लगे रहते हैं इनके द्वारा कोरोना काल के समय भूखे और लाचारों को भरपूर पेट भोजन उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता थी, साथ ही लोगों को ब्लड डोनेट करना और गरीब बच्चियों की शादी में मदद करते रहने के साथ खेलकूद जैसे आयोजनों में सहयोग करना और गणेश पूजा में सहयोग करने के साथ व नवरात्रि के समय विशाल गरबा महोत्सव का आयोजन की बात करें तो शहडोल तथा अनूपपुर जिले में चर्चाएं हो रही है, लोगों की हर दम मदद करते रहना इनकी आदत सी बन गई है, इनका कहना है कि भूखे को रोटी देने से आदमी छोटा नहीं हो जाता है, इसलिए हर समय हर किसी की मदद करनी चाहिए , जिससे पुन्य मिलता है , लोगों की मदद करने से आदमी छोटा नहीं होता है l  साथ ही बधाई देने वालों में पवन चीनी मित्र मंडली के सदस्य सुनील ओटवानी,सचिन पुरी, अमरजीत सिंह, पार्षद समाजसेवी  पवन चीनी, संजय ओटवानी , नीरज चतुर्वेदी, विशाल पुरी,अनिल तिवारी, सोनू आहूजा, नितिन सिंह राणा, देवी सिंह, रवि विश्वकर्मा, शालू विश्वकर्मा, सनी गुप्ता, शारदा केसरवानी, मनीष वाधवानी, मोंटी पनिका, राहुल सिंह, प्रकाश सिंह, अरविंद राय, अनिल केवट ने बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *