अधिवक्ता संघ बुढार का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न,जिला सत्र न्यायाधीश के साथ आधा दर्जन न्यायाधीशों ने बढ़ाई शोभा
बुढार। स्थानीय सत्र न्यायालय परिसर में रविवार की दोपहर 12 बजे से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें दर्जनों अधिवक्ता प्रबुद्ध जन और शहडोल तथा बुढार न्यायालय में सदस्य विद्वान न्यायाधीश भी मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह के साथ नवीन कानून की कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, इस अवसर पर शहडोल जिला सत्र न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे, वहीं राज्य अधिवक्ता परिषद के दिनेश पाठक ने भी मंच की शोभा बढ़ाई , लगभग 4 घंटे तक चले कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अभिभाषक संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी को शपथ दिलवाते हुए उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए, वहीं जिला सत्र न्यायाधीश माननीय जितेंद्र कुमार मिश्रा तथा अन्य न्यायाधीशों को प्रतीक चिन्ह भी अधिवक्ता संघ की ओर से भेंट किए गए, कार्यक्रम का सफल संचालन अधिवक्ता मोहम्मद कलाम के द्वारा किया गया।
निर्वाचित अधिवक्ताओं ने ली शपथ
अभिभाषक संघ बुढार के नवनिर्वाचित अधिवक्ताओं ने प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश हितेंद्र कुमार मिश्रा के सामने पद और गोपनीयता की शपथ ली और उन्हें प्रमाण पत्र भी दिए गए, गौरतलब है कि लगभग 6 माह पूर्व अभिभाषक संघ बुढार का निर्वाचन संपन्न हुआ था। मताधिकारों का उपयोग करके अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और समिति के सदस्यों का चुनाव किया था, जिसमें अध्यक्ष के रूप में जयकांत मिश्र और सचिव के रूप में शैलेंद्र प्रताप सिंह का चुनाव किया गया था, वहीं कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और कार्य समिति के सदस्यों का भी निर्वाचन किया गया था। आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयकांत मिश्रा ने आयोजन के देरी होने से संदर्भ में कारण बताएं और इस बात की खुशी भी जाहिर की कि यदि कार्यक्रम पहले आयोजित होता तो, वर्तमान में जितने विद्वान न्यायाधीश हमारे बीच में मौजूद है, शायद उनके न होने से कार्यक्रम इतना गरिमा मयी नहीं हो पता। जयकांत मिश्रा तथा सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह के अलावा उपाध्यक्ष के तौर पर मनोज तिवारी, कोषाध्यक्ष जनक लाल कुशवाहा, सह सचिव अविनाश पाठक, ग्रंथपाल जितेंद्र मिश्रा के साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राजेश कुशवाहा, श्रीमती रेनू सिंह, रमेश प्रजापति, सुषमा सिंह ठाकुर, अनुज प्रताप सिंह, ने भी शपथ ली और उनके साथ दर्शन अधिवक्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
अतिथियों का सम्मान और उद्बोधन
न्यायालय प्रांगण में आयोजित अधिवक्ता संघ के कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश जितेंद्र कुमार मिश्रा के साथ ही शहडोल और बुढार न्यायालय के अन्य विद्वान न्यायाधीश भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई और उसके बाद अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पूर्व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आलोक राय तथा कार्यक्रम के संचालन में सहभागी रहे अधिवक्ता संतु मिश्रा, मनोज गौतम, बृजेश शुक्ला तथा अन्य अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका दर्ज कराई। कार्यक्रम के दौरान अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा एडीपीओ एवं थाना प्रभारी बुढार संजय जयसवाल, थाना प्रभारी धनपुरी खेम सिंह पेन्द्रो और अन्य वरिष्ठजनों में पूर्व नगर पालिका सीएमओ धनपुरी रविकरण त्रिपाठी, नगर परिषद बुढार सीएमओ सौरभ श्रीवास्तव आदि का भी सम्मान किया गया और उन्हें अभिभाषक संघ के द्वारा प्रतिक चिन्ह भेंट किए गए।