पीर बाबा का चार दिवसीय उर्स 29 से,हिन्दुस्तान के मशहूर कव्वाल अजीम नाजा मुंबई एवं शिबू शादाब करेंगे कला का प्रदर्शन

0

पीर बाबा का चार दिवसीय उर्स 29 से,हिन्दुस्तान के मशहूर कव्वाल अजीम नाजा मुंबई एवं शिबू शादाब करेंगे कला का प्रदर्शन


कटनी।। निवार नदी स्थित इत्रशाहदाता पीर बाबा का उर्स का आगाज 29 मई से होगा। कमेटी उर्स प्रभारी राजेंद्र दुबे पप्पू, तनवीर खान तन्नू ने जानकारी में बताया कि उर्स शरीफ की शुरुआत 29 मई को मिलाद शरीफ के साथ होगी। जिसमें शब्बीर बरकाती दक्षिण अफ्रीका की उपस्थिति रहेगी। 30 मई को हिन्दुस्तान के मशहूर कव्वाल अजीम नाजा मुंबई एवं शिबू शादाब अपने कला का प्रस्तुति पेश करेंगे। 31 मई को मुंबई के मुज्तबा अजीम नाजा साथ ही सन पार्श्व गायक दानिश साबरी गायकी पेश करेंगे। इस अवसर पर अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सलमान चिश्ती, ताजुद्दीन दरगाह नागपुर के सदर जिया खान उर्फ प्यारे साहब, महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष के साथ बगदाद शरीफ के खलीफा निजाम बाबा, हैदराबाद निजामुद्दीन से निजामी बाबा, मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड चेयरमैन जनाब डॉक्टर सनवर पटेल कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त की उपस्थिति रहेगी। 1 जून को सुबह 10:00 बजे से शमा ए महफिल होगी। इसमें रामपुर यूपी से आए कव्वाल राजा सरफराज कलाम पेश करेंगे। महफिल के बाद दोपहर में लंगर होगा। इसी के साथ उर्स पाक का समापन होगा। उल्लेखनीय है कि विगत पखवाड़े पूर्व आतंकवादी घटना के कारण उर्स को स्थगित करना पड़ा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने स्थिति नियंत्रित की । इसके बाद उर्स मेला पुनः को 29 मई से 1 जून तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। कमेटी अध्यक्ष तनवीर खान, उर्स प्रभारी राजेन्द्र दुबे पप्पू भैया, रवि श्रीवास्तव, अबीब अहमद, इक़बाल मंसूरी, इरफान खान, अजहरुद्दीन, अनवर नियाजी, मुफीद अहमद, कमाल बाबा, रफीक खान, सफ़ीक खान, फिरोज खान, शाहरुख खान, मुइद्द खान, नाजिम खान, सोनू मंसूरी, तौफिक कुरेशी, साजिद सौदागर, तौसीफ अहमद, वसीम काजी मतीन, इत्रशाही मोइन खान, अच्छे मियां, अवरार खान सहित सदस्यों की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed