Transfer : कटनी की नई सीएसपी होंगी श्रीमती नेहा पच्चीसिया,ख्याति मिश्रा होंगी मैहर जिले के अमरपाटन सीएसपी

0

Transfer : कटनी की नई सीएसपी होंगी श्रीमती नेहा पच्चीसिया,ख्याति मिश्रा होंगी मैहर जिले के अमरपाटन
सीएसपी
कटनी।। मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने पुलिस की विभिन्न इकाइयों में पदस्थ पुलिस अधिकारियों को पदोन्नत करते हुए उनके तबादले किये हैं। मध्य प्रदेश में अधिकारियों, कर्मचारियों के तबादला आदेश जारी करने का क्रम जारी है, इसी बीच विभाग अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश जारी कर उन्हें एक जगह से दूसरी जगह पदस्थ कर रहे हैं। इन सभी को तत्काल प्रभाव से नई पदस्थापना वाली जगह ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के आदेश
भोपाल, दिनांक 27 मई, 2025
क्रमांक: एफ1/4/0016/2025/बी-4/दो: राज्य शासन एतद द्वारा निम्नांकित उप पुलिस अधीक्षक/सहायक सेनानी स्तर के अधिकारियों को तत्‌काल प्रभाव स्थानांतरित करते हुए उनके नाम के सम्मुख कॉलम-4 में दर्शायें पदस्थापना स्थल के पद पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक पदस्थ किया गया हैं। जिसमें श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी, डीडी-17 उप पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्‌यालय, भोपाल को अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस स्लीमनाबाद एवं श्रीमती ख्याति मिश्रा, डीडी-17 अनुविभागीय अधीकारी (पुलिस) कटनी,जिला-कटनी को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अमरपाटन, जिला-मैहर एवं श्रीमती नेहा पचचीसिया उप पुलिस अधीक्षक, महिला सुरक्षा खण्डया को एसडीआपी कटनी स्थानांतरित किया गया है। मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय,भोपाल द्वारा उप पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक की तबादला सूची जारी की गई है जिसमें 53 लोगों नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed