ड्रायवर को आत्महत्या के लिये मजबूर करने वाला ट्रांसपोर्टर व सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

ड्रायवर को आत्महत्या के लिये मजबूर करने वाला ट्रांसपोर्टर व सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी।। ड्रायवर को आत्महत्या हेतु मजबूर करने वाले आरोपियों को कुठला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध मे जानकारी के अनुसार 30/05/2025 को पुरैनी स्थित अविनाश रोड कैरियर ट्रांसपोर्ट के बाथरूम में राजेश दुबे पिता रामसनेही दुबे उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम पडरी जमोडी जिला सीधी के फाँसी लगाने की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर कुठला पुलिस पहुँची और घटना स्थल को सील करते हुए मर्ग पंजीबद्ध कर जाँच की गई। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गईं दिनांक 31/05/2025 को मृतक राजेश दुबे के शव का पंचनामा एवं पीएम कार्यवाही 3 डॉक्टरों की टीम द्वारा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ पीएम कराया गया। डॉक्टर्स द्वारा मृतक की मृत्यु फाँसी लगाने से हुये श्वासावरोध के कारण होना अभिमत में दिया गया। मर्ग जाँच पर पाया गया कि मृतक राजेश दुबे अविनाश रोड कैरियर ट्रांसपोर्ट पुरैनी के यहाँ ड्राईवर था । अविनाश रोड कैरियर ट्रांसपोर्ट पुरैनी के प्रोपराईटर सतीश चंद्र रावत एवं उनके कर्मचारी मनीष शिवहरे, शिवम विश्वकर्मा द्वारा 9.5 टन लोहे की सरिया की बिक्री / चोरी का आरोप लगाते हुये मृतक से चोरी की हुई सरिया बिक्री की रकम वापस करने का लगातार दबाब बनाकर मानसिक रूप से प्रताडित किया गया जिसके कारण मजबूरन मृतक राजेश द्विवेदी ने आत्मघाती कदम उठाते हुये 30/05/2025 को अविनाश रोड कैरियर ट्रांसपोर्ट पुरैनी के कार्यालय के अंदर बने शौचालय में बेंटीलेशन की राड में गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सतीश चंद्र रावत, मनीष शिवहरे, शिवम विश्वकर्मा के द्वारा मृतक राजेश दुबे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई जिसके पश्चात मामले के आरोपी सतीश चंद्र रावत पिता हीरालाल राव उम्र 53 वर्ष निवासी गली नम्बर 3 पन्ना मोड साई मन्दिर, मनीष शिवहरे पिता संतोष शिवहरे उम्र 25 वर्ष निवासी कुठिलगवा थाना अमदरा जिला मैहर और शिवम विश्वकर्मा पिता रामसुजान विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी सलैया थाना बड़वारा को गिरफ्तार किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed