नाले -नालियों की सफाई कराकर सुगम जल निकासी के किये जा रहे रोजाना प्रयास

0

नाले -नालियों की सफाई कराकर सुगम जल निकासी के किये जा रहे रोजाना प्रयास
कटनी।। बरसात के मौसम में नगर मे उत्पन्न होनें वाली जलभराव की समस्या को देखते हुए विशेष तैयारी कर नगर के बड़े एवं छोटे नाले – नालियों की सफाई का कार्य अभियान स्वरूप किया जा रहा है।
महापौर एवं निगमायुक्त द्वारा जल निकासी की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखनें के निर्देश दिए गए है। जिसके परिपालन में युद्ध स्तर पर बरसात से पूर्व शहर के सभी नाला व नाली की सफाई कराने को लेकर निगम प्रशासन गंभीर है। शहर की सफाई व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग अधिकारी रोजाना प्रातः कर आवश्यक दिशा- निर्देश दे रहे हैं। इस कार्य के लिए टीम बनायी गयी है और सफाई कर्मी अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं तथा सभी सुपरवाइजर व वार्ड दरोगा से रिपोर्ट ली जा रही है।
इन मार्गो की कराई गई दो शिफ्ट में सफाई
बस स्टेंड परिसर, मेन रोड, सुभाष चौक, गांधी द्वारा से मिशन चौक, मुख्य स्टेशन पहुंच मार्ग सहित अन्य स्थलों में सफाई का कार्य कराया गया। वहीं माई नदी से दुर्गा चौक तक स्वीपिंग मशीन चलाई जाकर मार्ग की सफाई कराई गई। इसके अलावा बरगवां ओव्हर ब्रिज, चांडक चौक पुल, ऑडिटोरियम परिसर, मुक्तिधाम पहुंच मार्ग एवं मुक्तिधाम परिसर, बस स्टेंड मुख्य मार्ग सहित बस स्टेंड यात्री प्रतीक्षालय एवं परिसर, पन्ना मोड़, मिशन चौक पीरबाबा उर्स मेला परिसर सहित समस्त वार्डो के मुख्य एवं अन्य मार्गो, बाजार क्षेत्रों की सफाई का कार्य किया गया।
नगर के नाले- नालियों के माध्यम से सुगम जल निकासी हेतु वार्ड क्रमांक 10 के मुख्य मार्गो, साधूराम स्कूल के सामने एवं बाड़े के अंदर, वार्ड क्रमांक 11 मुन्ना गली, रामनिवास सिंह वार्ड की विभिन्न गलियों, वार्ड क्रमांक 32 शमशान भूमि के पीछे स्थित बडे़ नाले, वार्ड क्रमांक 23 स्थित सुभाष चौक, वार्ड क्रमांक 20 स्थित यादव बस्त, वार्ड क्रमांक 21 स्थित मित्र विहार कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 27 बरगवां बस्ती, वार्ड क्रमांक 39 चाचा किराना स्टोर्स के पीछे की नाली की सफाई का कार्य स्वच्छता दूतों की टीम के माध्यम से कराया गया। जबकि बडे नालों की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए तिलक राष्ट्रीय स्कूल के पास के बड़े नाले , वार्ड क्रमांक 40 के विभिन्न स्थलों के नाले, वार्ड क्रमांक 28 स्थित धर्मलोक मिल के पास, वार्ड क्रमांक 25 स्थित मिशन चौक सागर पुलिया के नाले की सफाई का कार्य मशीनरी के माध्यम से कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed