बीमारियों से बचाव हेतु वार्डो में की जा रही नियमित सफाई एवं फागिंग मशीन से धुआं

बीमारियों से बचाव हेतु वार्डो में की जा रही नियमित सफाई एवं फागिंग मशीन से धुआं
कटनी।। शहर में मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण हेतु नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था के साथ ही तमाम आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शहर की सुचारू सफाई व्यवस्था के प्रयास के साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं फॉगिंग दवा का छिड़काव किया जा रहा है। निर्देशों के अनुपालन में निगम प्रशासन द्वारा क्षेत्रीय वार्ड पार्षद की जानकारी एवं वार्ड दरोगा की मौजूदगी में वार्ड क्रमांक 6 स्थित बाबली टोला, नगीना मस्जिद, गाटर घाट मुख्य मार्ग, धंतीबाई स्कूल, कैलवारा रोड सहित वार्ड के अन्य मुख्य मार्गो सहित गलियों में फागिंग मशीन से दवा का विशेष छिड़काव का कार्य किया गया। वहीं वार्ड क्रमांक 07 में भी गोतम गली, पार्षद गली, महाकाल गली, पुरवार गली, प्यासी गली,पाठक गली,स्कूल गली, लोहार गली, जगन्नाथ मंदिर गली, चंडक चोक, गट्टानी गली आदि में दावा का छिड़काव कराया गया।